कोरोना योद्धाओं का आभार जताने लड़ाकू विमान करेंगे फ्लाईपास्ट, अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2020 (07:48 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात चिकित्सकों, अन्य स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों जैसे लाखों लोगों का देश के सशस्त्र बल रविवार को भव्य तरीके से आभार प्रकट करेंगे। इसके तहत लड़ाकू विमान फ्लाईपास्ट करेंगे, सेना के बैंड बजाए जाएंगे, नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों के इलाज में जुटे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे और नौसेना के जहाजों को प्रकाशमान किया जाएगा।
ALSO READ: विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय सेना
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों- थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की उपस्थिति वाले संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
 
जनरल रावत ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए राष्ट्र एकजुटता के साथ खड़ा है और इस महामारी से शीघ्र उबरने की क्षमता प्रदर्शित की है। सशस्त्र बलों की ओर से मैं सभी कोरोना योद्धाओं (चिकित्सक, नर्स, स्वच्छता कर्मी, पुलिस, होमगार्ड, सामान पहुंचाने वाले लोगों (डिलीवरी ब्वॉय) और मीडिया) को धन्यवाद देना चाहता हूं।
ALSO READ: कोरोना वायरस: आरोग्य सेतु ऐप क्या हर किसी को डाउनलोड करना अनिवार्य है?
जनवरी में देश के प्रथम सीडीएस का प्रभार संभालने के बाद उन्होंने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 3 मई को तीनों बलों द्वारा विशेष आभार प्रकट करने के तौर पर कुछ विशेष गतिविधियां की जाएंगी।
 
जनरल रावत ने कहा कि महामारी से निपट रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात सभी कर्मियों के सम्मान में रविवार शाम वायुसेना श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से तिरुवनंतपुरम (केरल) तक और डिब्रूगढ़ (असम) से लेकर कच्छ (गुजरात) तक फ्लाईपास्ट करेगी। इसमें लड़ाकू विमान भाग लेंगे।
 
सीडीएस ने कहा कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। उन्होंने कहा कि थलसेना लगभग प्रत्येक जिले में कुछ कोविड-19 अस्पताल के सामने माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी जबकि नौसेना कोरोना योद्धाओं का आभार जताने के लिए तटीय इलाकों में अपने जंगी जहाजों को तैनात करेगी और रविवार शाम (कोरोना योद्धाओं को) धन्यवाद देने के तहत उन्हें प्रकाशमान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा देशभर में पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे।
 
जनरल रावत ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में एक महान कार्य कर रहे हैं। उन्हें रेड जोन में तैनात किया गया है। हम पुलिसकर्मियों का भी आभार प्रकट करना चाहते हैं। रविवार को समाप्त होने वाले मौजूदा लॉकडाउन को सोमवार से और 2 हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने की केंद्रीय गृह मंत्रालय की घोषणा से कुछ ही देर पहले उन्होंने यह ऐलान किया।
 
जनरल रावत ने कहा कि सशस्त्र बल उन लोगों के पीछे मजबूती से खड़ा है, जो कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते कोई अभियान कार्य प्रभावित नहीं हुआ है और न प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी जैविक (बायोलॉजिकल) युद्ध का परिणाम है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई की कामुक टीचर बच्‍चों को रात में करती थी वीडियो कॉल, न्‍यूड होकर किया ये काम

टैरिफ वार से भारत को $7 अरब का झटका? जानें अर्थव्यवस्था और आपकी जेब पर क्या होगा असर!

राहुल गांधी बोले, भारत एक डेड इकोनॉमी, मोदी वहीं करेंगे जो ट्रंप कहेंगे

रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, 6 लोगों की मौत और 52 घायल

मेरठ में बड़ा सड़क हादसा: स्कूल वैन को तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत, 5 घायल

अगला लेख