छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

Webdunia
रविवार, 5 सितम्बर 2021 (15:47 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन्‍होंने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश प्रवास के दौरान अपने दिए बयान में ब्राह्मणों को विदेशी बताया था। उन्‍होंने कहा था, ब्राह्मण यहां रहने लायक नहीं हैं, मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह करता हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर अन्य समुदाय से बात करूंगा, ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें।

बाद में इस बयान से नाराज होकर सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले तमाम लोग शनिवार को परशुराम मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए। वहां से लोगों ने नंद कुमार बघेल के पुतले को सुभाष चौक में आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली तक रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है। ये सभी लोग बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह पता चला है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए एक्शन नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। इस संबंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख