Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के अलीपुर में कारखाने में लगी आग, 7 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें fire in Delhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (23:33 IST)
Fire in paint factory in Alipur Delhi: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक कारखाने में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आग एक पेंट फैक्ट्री में लगी थी। केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई। पहले 3 लोगों के मरने की खबर आई थी। 
 
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित कारखाने के परिसर से लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए। दिल्ली का अलीपुर इलाका काफी घना है।

हालांकि हादसे में मृत लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में कुछ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसमें दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में सूर्य नमस्कार में बना विश्व रिकॉर्ड, 1.33 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने की भागीदारी