Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय नौसेना के चालक दल ने पलाऊ के ध्वज वाले टैंकर में लगी आग पर पाया काबू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire on Palau  flagged tanker

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (16:57 IST)
Palau flagged tanker on fire: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने उत्तरी अरब सागर में पलाऊ के ध्वज वाले एक टैंकर (Palau  flagged tanker) में लगी आग पर काबू पा लिया तथा जहाज में सवार चालक दल के 14 भारतीय सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की। रविवार को जहाज से संकट की सूचना मिलने के बाद नौसेना ने तुरंत कार्रवाई की और अग्निशमन अभियान शुरू किया। संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह से लगभग 80 समुद्री मील पूर्व में जहाज के इंजन कक्ष में भीषण आग लग गई थी।
 
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय नौसेना ने 29 जून को उत्तरी अरब सागर में पलाऊ के ध्वज वाले टैंकर एमटी ई चेंग 6 पर उच्च जोखिम वाला अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया जिससे स्थिति को सफलतापूर्वक स्थिर किया जा सका और भारतीय चालक दल के 14 सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी।
 
webdunia
नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस तबर को भेजा था : नौसेना ने संकटग्रस्त जहाज की मदद के लिए अपने युद्धपोत आईएनएस तबर को भेजा था। नौसेना ने बयान में कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएनएस तबर सहायता प्रदान करने के लिए अधिकतम गति से आगे बढ़ा। उसने बताया कि चालक दल के 7 सदस्यों को जहाज की नौकाओं का इस्तेमाल करते हुए तुरंत आईएनएस तबर पर लाया गया।
 
इसमें कहा गया है कि किसी को चोटें नहीं आई हैं और तबर के चिकित्सा दल ने चालक दल के सभी सदस्यों की जांच की है। मास्टर समेत चालक दल के बाकी के सदस्य आग बुझाने में मदद करने के लिए जहाज पर ही सवार हैं। आग पर काबू पाने के लिए आईएनएस तबर के 6 सदस्यीय अग्निशमन दल को तैनात किया गया।
 
webdunia
अग्निशमन प्रयासों से धुआं इंजन कक्ष तक ही सीमित रहा : नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना कर्मियों और जहाज के चालक दल के शुरुआती अग्निशमन प्रयासों के परिणामस्वरूप आग की तीव्रता में काफी कमी आई और धुआं इंजन कक्ष तक ही सीमित रहा। उसने कहा कि भारतीय नौसेना के अग्निशमन दल और चालक दल के सदस्यों के निरंतर प्रयासों से आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।
 
नौसेना ने कहा कि आईएनएस तबर निरंतर सहायता के लिए पोत के आसपास तैनात है। उसने कहा कि भारतीय नौसेना कर्मियों के बहादुरीभरे प्रयास ने सभी भारतीय चालक दल के सदस्यों के साथ पोत की सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह घटना एक बार फिर भारतीय नौसेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, परिचालन तैयारियों, समुद्री सुरक्षा के लिए मानवीय दृष्टिकोण को उजागर करती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा