सलमान खान के घर गोली चलाने के मिले 4 लाख, ये था फायरिंग का मकसद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (08:52 IST)
firing at salman khan home : सलमान खान के घर के सामने फायरिंग करने के मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का गोली चलाने के पीछे सिर्फ सलमान को डराना था। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में हरियाणा से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

4 लाख रुपए में हुई थी बात : जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध का संबंध गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक से है और वह घटना से पहले और बाद में लगातार संपर्क में था। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से निर्देश लेने का संदेह है। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि इस फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को 4 लाख रुपए की पेशकश की गई थी।

जांच में कर रहे हैं खुलासा : बांद्रा इलाके में सलमान खान के आवास पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार सागर पाल और विक्की गुप्ता हिरासत में लिए गए संदिग्ध को अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे थे और फोन इंटरनेट के माध्यम से किया गया था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सागर पाल और विक्की गुप्ता मुंबई से भागकर भुज की ओर चले गए और सूरत के पास उन्होंने उस मोबाइल फोन का सिम कार्ड बदल दिया, जिसका उपयोग वे बातचीत के लिए कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक तकनीकी निगरानी के दौरान संज्ञान में आया कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए वे बार-बार मोबाइल फोन बंद कर देते थे। लेकिन जिस नंबर पर उन्होंने फोन किया वह हमेशा एक ही था। संदिग्ध को हरियाणा में पकड़े जाने के बाद मुंबई लाया गया। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन मामले में उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सागर पाल और उसके साथी विक्की गुप्ता दोनों को कथित तौर पर शूटिंग को अंजाम देने के लिए ₹4 लाख की पेशकश की गई थी, जिसमें ₹ 1 लाख का एडवांस दे दिया गया था। पुलिस ने दावा किया कि दोनों को काम पूरा होने के बाद और बाकी बचे पैसे देने का वादा किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य सलमान खान की हत्या करना नहीं बल्कि उन्हें डराना था।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के मुताबिक अनमोल बिश्नोई का मकसद शूटरों से फायरिंग कराकर सिर्फ डर पैदा करना था, सलमान को मारने का इरादा नहीं था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दोनों शूटरों के परिवार का बयान भी दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच गवाह के तौर पर सलमान खान का बयान दर्ज करेगी।
Edited By Navin Rangiyal
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख