सलमान खान के घर गोली चलाने के मिले 4 लाख, ये था फायरिंग का मकसद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (08:52 IST)
firing at salman khan home : सलमान खान के घर के सामने फायरिंग करने के मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का गोली चलाने के पीछे सिर्फ सलमान को डराना था। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में हरियाणा से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

4 लाख रुपए में हुई थी बात : जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध का संबंध गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक से है और वह घटना से पहले और बाद में लगातार संपर्क में था। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से निर्देश लेने का संदेह है। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि इस फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को 4 लाख रुपए की पेशकश की गई थी।

जांच में कर रहे हैं खुलासा : बांद्रा इलाके में सलमान खान के आवास पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार सागर पाल और विक्की गुप्ता हिरासत में लिए गए संदिग्ध को अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे थे और फोन इंटरनेट के माध्यम से किया गया था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सागर पाल और विक्की गुप्ता मुंबई से भागकर भुज की ओर चले गए और सूरत के पास उन्होंने उस मोबाइल फोन का सिम कार्ड बदल दिया, जिसका उपयोग वे बातचीत के लिए कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक तकनीकी निगरानी के दौरान संज्ञान में आया कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए वे बार-बार मोबाइल फोन बंद कर देते थे। लेकिन जिस नंबर पर उन्होंने फोन किया वह हमेशा एक ही था। संदिग्ध को हरियाणा में पकड़े जाने के बाद मुंबई लाया गया। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन मामले में उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सागर पाल और उसके साथी विक्की गुप्ता दोनों को कथित तौर पर शूटिंग को अंजाम देने के लिए ₹4 लाख की पेशकश की गई थी, जिसमें ₹ 1 लाख का एडवांस दे दिया गया था। पुलिस ने दावा किया कि दोनों को काम पूरा होने के बाद और बाकी बचे पैसे देने का वादा किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य सलमान खान की हत्या करना नहीं बल्कि उन्हें डराना था।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के मुताबिक अनमोल बिश्नोई का मकसद शूटरों से फायरिंग कराकर सिर्फ डर पैदा करना था, सलमान को मारने का इरादा नहीं था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दोनों शूटरों के परिवार का बयान भी दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच गवाह के तौर पर सलमान खान का बयान दर्ज करेगी।
Edited By Navin Rangiyal
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख