LOC पर फिर बरसे पाक गोले, एक और जवान शहीद

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (13:47 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
 
सेना ने पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान राजीव थापा दार्जीलिंग के रहने वाले थे। एक सप्ताह के भीतर पाक गोलाबारी के कारण एलओसी पर चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन जवान हैं और एक नागरिक है।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह फिर से पाक सेना ने कलसियां क्षेत्र में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी को शुरू कर दिया। पाक सेना की इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा भी जवाबी कार्रवाई को शुरू किया गया है और पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी को जारी रखे हुए है। जिससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।
 
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पलांवाला सेक्टर में गोले दागे। जबकि बुधवार को दोपहर एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए करीब पौने दो घंटे तक बरडोह, बट्टल तथा केरी क्षेत्र में करीब पौने दो घंटे की गोलाबारी की थी। गत 15 अगस्त से लगातार एलओसी पर की जा रही फायरिंग में अब तक तीन जवान शहीद हो गए, जबकि एक नागरिक की मौत हुई है। चार जवान तथा एक बच्ची घायल हुई हैं।
मंगलवार को भी जिले के मेंढर के मनकोट, कृष्णा घाटी और कीरनी सेक्टर में की गई गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि चार अन्य जवान घायल हुए थे। एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। 18 अगस्त को पुंछ के मनकोट, राजोरी के नौशेरा व जम्मू के पलांवाला सेक्टर में की गई फायरिंग में पुंछ में 10 साल की लड़की घायल हो गई थी।
 
इससे पहले 17 अगस्त को नौशेरा सेक्टर में देहरादून निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए थे। स्वतंत्रता दिवस पर भी पाकिस्तान की ओर से कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना की चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया था। (फोटो : ट्‍विटर)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं मियावाकी तकनीक से 150 जंगल उगाने वाले ‘हरित योद्धा’ डॉ. आर.के. नायर, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद!.

ममता बनर्जी बोलीं, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून

पीडीपी कार्यकर्ताओं से उलझे आप विधायक मेहराज मलिक, फिर भाजपा MLA ने पीटा

वाराणसी में युवती से अलग अलग होटलों में गैंगरेप, 23 में से 9 आरोपी गिरफ्तार

ट्रम्प के 104% टैरिफ वार पर चीन का पलटवार, ट्रम्प टीम में भी फूट पड़ी, आर्थिक महायुद्ध से मंदी का साया गहराया

अगला लेख