Assam Flood : असम में बाढ़ से हालात और बिगड़े, 22 जिलों के 3.40 लाख लोग प्रभावित

Webdunia
गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (00:22 IST)
Situation serious due to floods in Assam : असम में बाढ़ की स्थिति बुधवार को और खराब हो गई, जिससे 22 जिलों में 3.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी है। 65,035 लोगों के प्रभावित होने के साथ माजुली सबसे अधिक प्रभावित जिला है।

एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। मंगलवार तक राज्य के 21 जिलों में करीब 3.07 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे। हालांकि इस वर्ष बाढ़ जनित घटनाओं में मौत के मामलों की संख्या 15 बनी हुई है।
 
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी राज्य के धुबरी, गोलपाड़ा, गुवाहाटी, तेजपुर और नेमतीघाट के साथ-साथ दिसांग, बुरिडीहिंग और सुबनसिरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इसके मुताबिक, बाढ़ के कारण कुल 3,40,937 लोग प्रभावित हैं। बुलेटिन के अनुसार, 65,035 लोगों के प्रभावित होने के साथ माजुली सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जिसके बाद गोलपाड़ा (58,439), मोरीगांव (44,181), विश्वनाथ (36,671), शिवसागर (28,669) और लखीमपुर (24,594) का स्थान है।
 
कुल मिलाकर 1,308 लोगों ने 153 राहत शिविरों में शरण ली है, जबकि प्रभावित जिलों के अधिकारी 150 वितरण केंद्रों के माध्यम से राहत वितरित कर रहे हैं। वन विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि ओरांग राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में 44 शिविरों में से 13 और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में 10 शिविर जलमग्न हो गए हैं।
 
दरांग और उदलगुड़ी जिलों में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दरांग, धुबरी, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप मेट्रो, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव और उदलगुड़ी जिलों में 33 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में 45 वर्षीय शख्‍स को मिली उम्रकैद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का दावा, 3 साल में 22 हजार से ज्‍यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अगला लेख