भारतीय सेना के तीनों अंग केरल में बचाव और राहत अभियान में जुटे हुए हैं। सेना के इन कार्यों की केरल के नागरिक और राज्य प्रशासन प्रशंसा कर रहे हैं। सेना के जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों से लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।
इस बीच सेना का मनोबल बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। कोच्चि के एक घर से 17 अगस्त को नेवी पायलट विजय वर्मा ने दो महिलाओं को बचाया था। स्थानीय लोगों ने इस घर की छत पर 'थैंक्स' लिखकर नेवी का शुक्रिया अदा किया है।
भारतीय सेना की टुकड़ियां अस्थाई फुटब्रिजों, बांधों और वैकल्पिक मार्गों की तैयारी करके दूरदराज के गांवों से संपर्क बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। 38 दूरस्थ क्षेत्रों को फिर से जोड़ने के लिए 13 अस्थाई पुलों का निर्माण किया गया और कुल 3627 व्यक्तियों को बचाया जा चुका है, जिसमें 22 विदेशी नागरिक शामिल हैं।