Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश मंत्री ने कहा, लोगों ने स्‍वीकारा कि पिछले 5 साल में भारत का कद बढ़ा

हमें फॉलो करें विदेश मंत्री ने कहा, लोगों ने स्‍वीकारा कि पिछले 5 साल में भारत का कद बढ़ा
, गुरुवार, 6 जून 2019 (14:43 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को यहां कहा कि भारत के अधिकतर लोग मानते हैं कि पिछले 5 साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है। जयशंकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा कि विश्व में नया संतुलन स्थापित हो रहा है और चीन का उभार तथा कुछ हद का भारत का उभार भी इसका ज्वलंत उदाहरण है।
 
पूर्व विदेश सचिव ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। किसी करियर डिप्लोमेट का ऐसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालय का मंत्री बनना दुर्लभ मामलों में से एक है। 
 
जयशंकर ने कहा कि भारत में ज्यादातर लोगों ने यह स्वीकारा है कि पिछले 5 साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है। सरकार ने भारत में परिवर्तन की संभावना को जीवित रखा है और संभवत: इसे मजबूत ही किया है। उन्होंने 2015-18 के बीच विदेश सचिव के तौर पर सेवा दी।
 
जयशंकर ने कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं। मंत्री ने कहा कि अगर हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति पर इसके बाहरी पहलू पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली मेट्रो लाइन पर आई तकनीकी खराबी, ट्रेनें हुईं लेट