Dharma Sangrah

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को किया ट्रोल, मिसरी ने लॉक किया एक्‍स अकाउंट, अब महिला आयोग लेगा एक्‍शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (13:33 IST)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत की केंद्र सरकार के सेवाएं दे रहे आला अधिकारियों को भी लाग ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को भी एक्‍स और दूसरे सोशल मीडिया में ट्रोल कर दिया। ऐसा कर के लोगों ने उनके और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा और गोपनियता को खतरे में डाल दिया है।

अब विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को ट्रोल किए जाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।

मिसरी के परिवार पर अभद्र टिप्‍पणियां : भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सीजफायर हो गया है। इस घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई टोलर्स ने विक्रम मिसरी की पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं। ट्रोलिंग के बीच विक्रम मिसरी ने अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है।

क्‍या कहा आयोग ने : राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री की बेटी के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। आयोग ने विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी शेयर करने को गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने कहा कि यह यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है। आयोग ने कहा, विक्रम मिस्री जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। हम सभी से शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार का आग्रह करते हैं।

बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की आवाज बनकर सामने आए थे। इन तीनों अधिकारियों ने बीते दिनों लगातार प्रेस ब्रीफिंग कर सेना के पराक्रम से भरी कार्रवाई की जानकारी दुनिया को दी। जब सीजफायर की अचानक घोषणा की गई, तो इससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली, जिनके निशाने पर विक्रम मिस्री आ गए।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

विपक्ष ने उठाई संसद में SIR पर चर्चा की मांग, क्या बोली सरकार

गैंगस्टर से टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में 3 आतंकी

सामुहिक विवाह सम्मेलन में CM मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की शादी (देखिए फोटो)

शशि थरूर बोले, अगर इमरान खान की मौत की पुष्‍टि होती है तो यह बड़ी त्रासदी होगी

दिल्ली प्रदूषण से किरण बेदी चिंतित, शेयर किया प्लान, पीएम मोदी से क्यों मांगी माफी?

सभी देखें

नवीनतम

जीवन के हर चरण में महिलाओं की मददगार बनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लैगशिप योजनाओं से मिली प्रदेश में युवा उद्यमिता को नई रफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रोजगार और कौशल विकास की बदली तस्वीर

धर्मांतरण और नशे के जरिए फिर हमला करेंगे विदेशी, हमें सतर्क रहना होगा : CM योगी

उत्तराखंड में CM पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों पर PM मोदी ने 'मन की बात' में लगाई मुहर

अगला लेख