CBI के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने शिमला में आत्महत्या की

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (22:05 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व निदेशक और मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार बुधवार देर रात शिमला में अपने आवास पर मृत पाए गए। वह 69 वर्ष के थे। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के मुताबिक, आत्महत्या से कुमार की मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि वह कई हफ्तों से उदास थे।
 
पुलिस ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जो अंग्रेजी में लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वह (कुमार) इस जीवन से अभिभूत हो गए थे। पुलिस अधिकारियों की एक टीम, और एक शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कुमार के घर पर पहुंच गई है।
 
37 साल के करियर के दौरान अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से लेकर जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर रहे। इसके बाद उन्हें सीबीआई का चीफ नियुक्त किया गया। इस पद पर अश्विनी कुमार 2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010 तक रहे। इसके बाद उन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया। इस पद पर अश्विनी कुमार जुलाई 2013 से दिसंबर 2013 तक रहे।
 
एजेंसी के निदेशक के रूप में विजय शंकर की जगह लेने वाले कुमार ने अपनी जांच शुरू की और दूसरी टीम बनाई जिसने पहले के निष्कर्षों का खंडन किया। इसमें  माता-पिता की भागीदारी को खारिज कर दिया था। दूसरी टीम ने कहा कि हेमराज के साथ उसे खोजने के बाद उन्होंने आरुषि को मार डाला।
 
आरुषि के माता-पिता को 2013 में सीबीआई अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन 2017 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था। कुमार ने 2013 और 2014 के बीच नागालैंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया; उस अवधि में वह संक्षिप्त रूप से मणिपुर के राज्यपाल भी थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने बताया, चीन का भारत की कितनी जमीन पर है अवैध कब्जा

बिहार रैली में अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना, SIR के विरोध को लेकर लगाया यह आरोप

उद्योग हमारे लिए मंदिर और देवालय के समान हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

चुनाव आयोग पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- वोट चोरी की जांच करें, हम आपको सबूत भी दिखा रहे...

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 12 हजार करोड़ की सब्सिडी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

अगला लेख