Cauvery water case : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक सरकार को उच्चतम न्यायालय जाना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि तमिलनाडु को कावेरी का पानी क्यों नहीं दिया जा सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के उस निर्देश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कर्नाटक को अगले 15 दिन तक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना जारी रखने के लिए कहा गया है। बोम्मई ने कहा कि प्राधिकरण का आदेश ऐसा है जिसका पालन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि (तमिलनाडु को) पानी छोड़ा जाना तुरंत रोका जाना चाहिए और लोगों को न्याय दिलाने के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ी जानी चाहिए। प्राधिकरण ने यह निर्देश सोमवार को एक आपात बैठक के बाद दिया जिसमें कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों ने अपना अभ्यावेदन दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)