Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आए

जेल के बाहर लगे नारे- जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे

हमें फॉलो करें दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (19:20 IST)
Manish Sisodia released from jail: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम 17 महीने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उनकी रिहाई के वक्त बड़ी संख्‍या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे। सिसोदिया शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही राजघाट और मंदिर जाएंगे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरवील के समर्थन में 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे' जैसे नारे लगाए।
 
17 माह से जेल में बंद थे सिसोदिया : इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आबकारी नीति से जुड़े मामलों में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया के अधिवक्ताओं की ओर से मुचलकों और जमानत राशियों के भुगतान को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद थे। ALSO READ: मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, आतिशी की आंखों से बहे खुशी के आंसू?
 
उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में 10 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की दो जमानत राशियों के भुगतान पर सिसोदिया को जमानत दे दी। पीठ ने कहा कि सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद हैं, जबकि मामले की सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं। पीठ ने कहा कि इन मामलों में जमानत के लिए उन्हें निचली अदालत में भेजना न्याय का उपहास होगा। ALSO READ: CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा
 
जमानत सिद्धांत, जेल अपवाद : शीर्ष अदालत ने कहा कि अब समय आ गया है कि निचली अदालतें और उच्च न्यायालय यह स्वीकार करें कि जमानत का सिद्धांत एक नियम है और जेल एक अपवाद है। सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी 2023 को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। बाद में यह नीति रद्द कर दी गई थी।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें धनशोधन के मामले में नौ मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। धनशोधन का यह मामला सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : कबाड़ी की दुकान पर मिले बम के खोल, आसपास के घरों को कराया खाली, पुलिस ने जताई यह आशंका