पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, राजनीति का चमकता अध्याय खत्म हुआ

Webdunia
बुधवार, 7 अगस्त 2019 (01:10 IST)
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। कई बड़े नेताओं का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है। सुषमा स्वराज के निधन के बाद ताजा अपडेट... 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध हूं। देश ने एक प्यारा नेता खो दिया है जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा का प्रतीक था। दूसरों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहती थीं। भारत की जनता की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।'
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह बुधवार को तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखी जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
 
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू भी सुषमा के घर पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सुषमा स्वराज नायडू को अपना भाई मानती थीं और राखी के दिन बहन का धर्म भी निभाती थीं।  
भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा को घर जाकर श्रद्धांजलि दी। 
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग घर के बाहर मौजूद। 

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर एम्स से घर के लिए रवाना। 
सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर 3 बजे बाद राजकीय सम्मान से किया जाएगा। 
थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमाजी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचेंगे। 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी अदभुत नेता थीं, जिनके सभी पार्टियों के लोगों से मित्रवत रिश्ते थे।

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर सोशल मीडिया में ट्‍वीट करके उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने लिखा 'भारतीय राजनीति का चमकता अध्याय खत्म हुआ।'
 
अभी अभी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्‍वीट किया है। उन्होंने ट्‍वीट में लिखा कि 'मैं बहन सुषमा के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।'
दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा को रात स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर उन्हें बचाने की कोशिश की, जो नाकाम रही।
 
एम्स प्रशासन ने सुषमा स्वराज के निधन की पुष्टि की। एम्स के डायरेक्टर के अलावा डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी अस्पताल में मौजूद।
 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से स्तब्ध हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर सोशल मीडिया में ट्‍वीट करके उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने लिखा 'भारतीय राजनीति का चमकता अध्याय खत्म हुआ।'

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

उनके निधन पर किरण बेदी ने कहा कि चंडीगढ़ में जब मैं पढ़ती थी, तब सुषमा भी लॉ कर रहीं थी। हमारी काफी अच्छी दोस्ती थी। वे बहुत बहादुर महिला थीं।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

Gold Rate : सोना एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर, इन कारणों से बढ़ रहे हैं दाम

Nagpur Violence : कौन है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, जिसके भाषण से भड़के लोग

UP : बरसाना रोप-वे की 3 ट्रॉलियां हुईं बेकाबू, आधार स्टेशन से टकराईं

Nagpur Violence पर आया RSS का पहला बयान, औरंगजेब की कब्र को लेकर कही बड़ी बात

Stock Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन लगातार रौनक, Tata से Adani तक इन शेयर में रही तेजी

अगला लेख