महाराष्ट्र चुनाव में बवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने मारी कार्यकर्ता को लात, वीडियो हुआ वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (14:36 IST)
Rao Saheb Danve kicked a worker: एक पुरानी कहावत है- अफसर के अगाड़ी और घोड़े के पिछाड़ी कभी खड़ा नहीं होना चाहिए। इससे हर समय खतरा बना रहता है। लेकिन, नेताओं के तो साइड में भी खड़ा होना खतरे से खाली नहीं होता है। वे कभी भी लात मार सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिलना जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल ने अपने पास खड़े एक कार्यकर्ता को लात मार दी। 
 
बताया जा रहा है कि यह कार्यकर्ता फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में आ रहा था। यह बात नेताजी को नागवार गुजरी और उन्हें साइड में खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लात मारते समय दानवे को एक टांग पर खड़े देखा जा सकता है। ALSO READ: History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक
 
दानवे से मिलने आए थे खोत : यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। राव साहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खोतकर का शॉल और माला पहनाकर स्वागत ‍भी किया। स्वाभाविक तौर पर इस पल का फोटो और वीडियो भी कैमरे में कैद होना ही था। जैसे ही दानवे ने लात चलाई वे कैमरे में कैद हो गए। कार्यकर्ता का नाम शेख हमद बताया जा रहा है। ALSO READ: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर बुरी तरह भड़की भाजपा, जानिए ऐसा क्या कह दिया
 
30 साल से है दोस्ती : हालांकि शेख हमद ने इस घटना का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि लात मारने की जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह गलत है। दानवे साहब और मेरी पिछले 30 साल से दोस्ती है। दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है।
 
उल्लेखनीय है कि छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से दानवे की बेटी संजना जाधव चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने उनके पति हर्षवर्धन जाधव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। हर्षवर्धन संजना के पति हैं। संजना जाधव के भाई संतोष दानवे भाजपा उम्मीदवार के तौर पर भोकरदन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, सड़कों पर लगा जाम

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर महा सस्पेंस, एकनाथ शिंदे के दांव से बैकफुट पर भाजपा

संभल जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट

कश्मीर में ला नीना इफेक्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में 8वां बाघ अभयारण्य

अगला लेख