नूंह गैंगरेप और हत्याकांड मामला : CBI अदालत ने 4 दोषियों को सुनाई मौत की सजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 4 मई 2024 (23:11 IST)
Nuh gangrape and murder case: हरियाणा के पंचकूला में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की अदालत ने 2016 के नूंह सामूहिक दुष्कर्म और दोहरे हत्याकांड (Nuh gangrape and murder case) में 4 दोषियों को शनिवार को नई दिल्ली में मौत की सजा सुनाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: हुबली हत्याकांड : आरोपी के पिता ने मांगी माफी, बेटे को कड़ी सजा की मांग
 
सीबीआई अदालत ने 10 अप्रैल को हेमंत चौहान, अयान चौहान, विनय और जय भगवान को दोहरे हत्याकांड, सामूहिक दुष्कर्म और डकैती की घटना में दोषी ठहराया। यह घटना हरियाणा के नूंह में 24-25 अगस्त 2016 की दरमियानी रात की है।
 
दोषियों पर कुल 8.20 लाख रुपए का जुर्माना भी : सीबीआई ने एक बयान में कहा कि अदालत ने दोषियों पर कुल 8.20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। आरोपियों ने 1 नाबालिग समेत 2 महिलाओं से उनके घर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसके बाद गहने और नकदी लूटी थी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी।

ALSO READ: डार्क वेब के जरिए प्रतिबंधित पदार्थ बेचने पर भारतीय को 5 साल की सजा
 
सीबीआई ने घटना की जांच का जिम्मा संभाला था : हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। राज्य सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने घटना की जांच का जिम्मा संभाल लिया था। एजेंसी ने विस्तृत जांच के बाद 24 जनवरी 2018 और 29 जनवरी 2019 को 2 आरोप पत्र दायर किए थे।
 
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि निचली अदालत ने 10 अप्रैल, 2024 को उपरोक्त 4 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 302, 307, 376-डी, 323, 459, 460 और यौन अपराधों से बच्चों के सरंक्षण (पॉक्सो) अधिनियम-2012 की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया था और सजा सुनाने के लिए बाद की तारीख तय की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

आडवाणी की एम्स अस्पताल से छुट्टी, तबीयत बिगड़ने पर देर रात हुए थे एडमिट

राज्यसभा में 6 नए सदस्यों ने ली शपथ, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

घर में चींटियों ने कर रखा है नाक में दम तो इन 3 घरेलू उपाय को अपनाएं

दिल्ली की जलमंत्री आतिशी को मिली एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

अगला लेख
More