Amaranth Yatra : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था रवाना, सुरक्षाबलों की कड़ी सुरक्षा में हो रही यात्रा

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (20:38 IST)
Fourth batch of Amarnath pilgrims leaves : दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 4758 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था सोमवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ।3030 तीर्थयात्री यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और 1728 तीर्थयात्री 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग की ओर आगे बढ़े। यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है।  
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि तड़के तीन बजकर 40 मिनट और चार बजकर 10 मिनट पर दो काफिलों में चौथा जत्था रवाना हुआ। उनके साथ आठ सुरक्षा वाहन और एक एंबुलेंस मौजूद है।
 
उन्होंने बताया कि 3,030 तीर्थयात्री यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और 1,728 तीर्थयात्री 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग की ओर आगे बढ़े। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, तब से कुल 17,565 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रामबन जिले का दौरा किया और बनिहाल में पारगमन शिविर तथा मंदिर के रास्ते में सुरक्षा का जायजा लिया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा समीक्षा के दौरान सामुदायिक रसोई तथा पड़ाव स्थलों को सुरक्षित करने के लिए तैनाती के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। एडीजीपी ने पुलिस, सेना, सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय में काम करने को कहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्यों तेजी से इस धर्म को छोड़ रहे लोग, कैसी है हिन्दुओं की हालत, जानिए किन देशों में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले

टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं भारत और भारतीय?

क्या होता है टैरिफ?, ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ग़ाज़ा: भोजन की आस में इंतज़ार के दौरान लगभग 1,400 फ़लस्तीनियों की मौत

अगला लेख