आयुष्मान भारत योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 1 जून 2020 (16:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत नौकरी दिलाने का वादा करके 4,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक ऐसी फर्जी वेबसाइट तैयार की थी, जो कि एक सरकारी वेबसाइट की तरह दिखती था और इस पर उन्होंने हजारों नौकरियों के विज्ञापन जारी किए थे। इन लोगों ने आवेदकों से पंजीकरण शुल्क के रूप में 300 से 500 रुपए तक की वसूली की।
ALSO READ: गरीबों के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत योजना,1 करोड़ से अधिक लोगों को मिला फ्री इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें लोगों से 'फर्जी एजेंसी' के संबंध में शिकायतें मिली हैं। इस फर्जी एजेंसी ने खुद का संबंध इस योजना के साथ बताया था।
 
आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय उमेश, 33 वर्षीय रजत सिंह, 26 वर्षीय गौरव और 33 वर्षीय सीमा रानी के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येष रॉय ने कहा कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरफ्तारी की गई है और आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने पहले आयुष्मान योजना ट्रस्ट बनाया और वेब डिजाइनर होने के नाते आरोपी रजत सिंह ने सरकारी वेबसाइट की तरह एक वेबसाइट डिजाइन की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

अगला लेख