भारत सरकार ने एक बार फिर से 50 से ज्यादा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, भारत सरकार ने 54 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। हालांकि रिपोर्ट में किन ऐप्स को बैन किया गया है, उसकी कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। यह दावा किया जा रहा है कि जिन ऐप्स को बैन किया गया है, वो पहले से बैन हुए ऐप्स के क्लोन हैं।
क्राफ्टन ने पिछले महीने दो अलग-अलग मुकदमे दायर कर गरेना फ्री फायर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। कोरियाई डेवलपर ने आरोप लगाया था कि गरेना PUBG मोबाइल से गेम के डिजाइन और तत्वों की नकल कर रहा है।
इसके अलावा, क्राफ्टन ने अपने ऐप स्टोर पर गरेना फ्री फायर की मेजबानी के लिए Google और ऐप्पल के खिलाफ एक अलग मुकदमा दायर किया था। PUBG डेवलपर ने अपने मुकदमे में YouTube का नाम भी लिया था, जिसमें स्ट्रीमर्स को वीडियो प्लेटफॉर्म पर Garena Free Fire स्ट्रीम करने की अनुमति दी गई थी।
हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि मुकदमों के आधार पर या कुछ अन्य घटनाओं के कारण गेम को Play Store से हटा दिया गया है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि जिन यूजर्स ने गेम इंस्टॉल किया था वे अब भी गेम खेल पाएंगे या नहीं।