मैंने फ्री सेक्‍स किया है : कविता कृष्‍णन की मां का करारा जवाब

Webdunia
सोशल मीडिया पर फ्री सेक्स की बहस ने उस वक्त नया नया मोड़ ले लिया जब सीपीएम पोलित ब्‍यूरो की सदस्‍य कविता कृष्‍णन की मां भी मैदान में आ गई और फ्री सेक्स के पक्ष में अपने विचार खुल कर रखे। 
दरअसल इस मामले की शुरूआत तब हुई जब दो दिन पहले कविता ने फेसबुक पेज पर फ्री सेक्स के समर्थन में एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा, ‘यह अफसोस की बात है कि कुछ लोग ‘फ्री सेक्स’ (अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाना) से डरते हैं। उन्होंने लिखा कि अनफ्री सेक्स कुछ और नहीं बल्कि रेप है।’
 
कवित ने अपनी पोस्ट में जेएनयू के शिक्षकों को भी निशाने पर लिया। 2015 में जेएनयू के शिक्षकों ने एक दस्‍तावेज तैयार किया था, जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों के सेक्‍स और शराब से भरे जीवन के बारे में बताया गया था। 

इस पर एक यूजर जीएम दास ने कमेंट किया- अपनी मां/बेटी से पूछो कि क्‍या उन्‍होंने फ्री सेक्‍स किया है।
 
इस पर जवाब देते हुए कविता ने कहा कि हां मेरी मां ने ऐसा किया है। उम्‍मीद है कि आपकी मां ने भी ऐसा किया होगा क्‍योंकि यदि कोई महिला आजाद नहीं है, तो यह सेक्‍स नहीं रेप है, समझे।
 
कविता इस मुद्दे पर मुस्तैदी से डटी ही थी कि उनकी मां लक्ष्‍मी कृष्‍णन भी अपनी बेटी के समर्थन सामने आ गई। 
उन्‍होंने लिखा- हाई जीएम दास! मैं कविता की मां हूं। निश्चित रूप से मैंने फ्री सेक्‍स किया है। जब और जैसे मैं चाहती थी, जिस आदमी के साथ चाहती थी, फ्री सेक्‍स किया। सहमति से सेक्‍स चाहने वाले हर महिला और पुरुष के लिए मैं लड़ी।
 
मां-बेटी की इस बेबाक प्रतिक्रिया पर उनकी पोस्ट चर्चित हो रही है। अब तक सैकड़ों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। शेयर भी बढ़ते जा रहे हैं। 

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

PSLV-C61 प्रक्षेपण : ISRO चीफ नारायणन ने तिरुमाला मंदिर में की पूजा, Mission की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

‘ऑपरेशन सिंदूर’ मोदी के दृढ़ संकल्प, सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब : शाह

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 151वें स्थान पर, 8 अंक का सुधार

डोनाल्ड ट्रंप बोले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द करूंगा मुलाकात

अगला लेख