गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में ढेर, खुद को बताता था लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, विदेश में भी जुड़े हैं तार
साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें उसे लाया जा रहा था
Gangster Aman Saw killed in encounter: झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू (Aman Saw alias Aman Sahu) को मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के सदस्य उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। साव खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताता था। बताया जाता है कि पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने जब लॉरेंस को लेकर बयानबाजी की थी, तब यादव अमन साव गैंग की ओर से धमकी दी गई थी। अमन पर 100 से अधिक मामले दर्ज थे। वह झारखंड विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहता था, लेकिन हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने वाली उसकी याचिका खारिज कर दी थी।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने एक दिन पहले कहा था कि झारखंड में अधिकतर अपराध की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं और आपराधिक गिरोहों की मदद से उसे अंजाम दिया जाता है। उनके इस बयान के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब 150 से अधिक मामलों में आरोपी और कुछ मामलों में दोषी ठहराए गए गैंगस्टर को छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था।
ALSO READ: लॉरेंस गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा- गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, दम है तो बचा लो
इस तरह शुरू हुई मुठभेड़ : मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDOP) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें उसे लाया जा रहा था। साव के साथी रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरीटोला के पास उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी में साव मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?
झारखंड के डीजीपी गुप्ता ने बताया कि अमन साव उर्फ अमन साहू को रायपुर से रांची लाया जा रहा था। महानिरीक्षक (आईजी) ऑपरेशन अमोल होमकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीजीपी ने सोमवार को कहा था कि तीन गैंगस्टर - विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव जेलों के अंदर से आपराधिक साजिशों को अंजाम देने में शामिल हैं। सिमडेगा और हजारीबाग जेलों में छापेमारी की गई है।
क्या है लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन : ऐसा कहा जाता है कि अमन साव लॉरेंस गैंग के लिए गुर्गे सप्लाय करने का भी काम करता था। अमन ने साल 2013 में अपना गैंग बनाया था। करीब ढाई साल पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा में अमन साव गैंग के गुर्गों ने बरबरीक ग्रुप के पार्टनर के घर के बाहर गोलीबारी की थी। कुछ समय पहले जब सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग के सफाये की बात कही थी कि तब अमन साव गैंग ने यादव को धमकी दी थी।
साव गिरोह के तार मलेशिया और कनाडा से भी जुड़े हुए हैं। गैंगस्टर अमन साव का फेसबुक अकाउंट अमन सिंह नाम का शख्स कनाडा से ऑपरेट करता है, जबकि दूसरा अकाउंट मलेशिया से सुनील मीणा नाम का शख्स ऑपरेट करता है। मीणा राजस्थान का रहने वाला है और उसे लॉरेंस का दोस्त बताया जाता है। सुनील मीणा वर्तमान में अजरबैजान पुलिस की गिरफ्त में है। कहा जाता है कि साव लॉरेंस को गुर्गे सप्लाय करता था, जबकि बदले में लॉरेंस उसे हथियार उपलब्ध करवाता था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala