कश्मीर में हालात सुधरे, अब सिर्फ आतंकियों की बौखलाहट है-जनरल बिपिन रावत

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (14:59 IST)
श्रीनगर। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में स्थिति में सुधार आ रहा है। जो कुछ भी हो रहा है वो आतंकवादी बौखलाहट में कर रहे है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है। 
 
जम्मू कश्मीर सरकार, पुलिस ओर प्रशासन लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दूर रहने के लिए काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरवाद की तरफ धकेलने के प्रयास हो रहे है। यह पूरे विश्व में हो रहा है। हम इसका समाधान गंभीरता से कर रहे हैं। 
 
सेना की 47वीं सशस्त्र रेजीमेंट के स्टेंडर्ड प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में सुंजवा मिलिट्री स्टेशन जम्मू में हिस्सा लेने पहुंचे थल सेनाध्यक्ष रावत ने कहा कि कश्मीर में हम सरकार के रवैये के साथ चल रहे हैं। एनआईए के छापे इसका एक हिस्सा हैं। भविष्य में इसमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सेना को जो काम मिला है, उसे हम बखूबी निभा रहे हैं। पाकिस्तान के साथ बातचीत का फैसला तो सरकार को ही करना है।
 
थलसेना प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरवाद की तरफ धकेलने के प्रयास हो रहे है। यह पूरे विश्व में हो रहा है। हम इसका समाधान गंभीरता से कर रहे है। जनरल रावत ने कहा कि सेना का जो काम है वह हम करते रहेंगे, बातचीत का निर्णय लेना सरकार का काम है।
 
एनआईए की छापेमारी पर थलसेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान पर हम सरकार की नीतियों का उपयोग कर रहे हैं और एनआईए के छापे भी इसी का हिस्सा हैं और भविष्य में इसमें कामयाबी मिलेगी। जनरल रावत ने कहा कि सरकार से आर्मी एजुकेशन कॉर्प को बंद करने का निर्देश मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पार आतंकियों का कोई प्रशिक्षण शिविर बंद नहीं हुआ है।
 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर में चोटी कटने की घटनाओं को बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए कश्मीर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह कानून और व्यवस्था का मामला है। देश भर में चोटी कटने की घटनाएं हुई हैं। जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात बेहतर हो रहे हैं और जो कुछ भी घटनाएं हो रही हैं, वे आतंकियों की हताशा को दर्शाती हैं। 
 
जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गुरुवार को राज्य दौरे पर पहुंचे थे। थलसेना अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह उनका पहला राज्य दौरा है। जनरल सुबह उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर पहुंचे, यहां उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को नाकाम बनाने के प्रबंधों का निरीक्षण करने के साथ आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सेना द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जायजा भी लिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

अगला लेख