गिरिराज सिंह- अयोध्या में राम मंदिर तो बनकर रहेगा, कोई कुछ भी कहे...

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (21:06 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराजसिंह ने कहा कि राम मंदिर 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है।
 
करोड़ों हिन्दुओं की भावना को देखते हुए भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा। इस पर कोई कुछ भी कहे, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है कि जल्द मंदिर निर्माण हो, इसलिए देरी हो रही है। 
 
उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा नवजोतसिंह सिद्धू की जनसभा में पाक जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं। सिद्धू जैसे लोगों के कार्यक्रमों के डायरेक्टर राहुल गांधी हैं। देश की जनता कांग्रेस व राहुल के इरादों को समझ चुकी है। जनता उनके मंसूबों में अब फंसने वाली नहीं है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी।
 
15 टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर बनेंगे : कानपुर दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री फजलगंज स्थित टूल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि देश के अंदर 15 टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जानी है। इनमें 10 का इस साल दिसंबर माह के अंत तक संचालित किए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से नौ का संचालन की स्थिति में आ गए हैं। कानपुर में टूल रूम की दशा को देखने के बाद काफी निराश हूं। यह चिंताजनक है। इसको लेकर अफसरों को चेतावनी दी गई है। अगर हालात जल्द ठीक नहीं हुए तो निष्क्रिय अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। 
 
मंत्री ने अफसरों को कानपुर में निश्चित समय सीमा पर काम पूरा कराते हुए इसकी शुरुआत कराने के कहा। मौके पर मौजूद एमएसएमई विभाग व टाटा कंसल्टेंसी के अफसरों ने मंत्री को जानकारी दी कि यहां पर जमीन न मिलने चलते का देरी हो रही है। जल्द से जल्द इसका काम पूरा कराते हुए कार्ययोजना पर अमल करा दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि जल्द एमएसएमई मंत्रालय एग्रो इंजीनियरिंग, एग्रो नैनोपार्टिकल, फर्टिलाइजर की कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। इस योजना में एमएसएमई आईआईटी, कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ काम करेगा और उनकी मद्द से प्रधानमंत्री के सपने को किसानों व उद्यमियों से जोड़कर लाभ पहुंचाया जाए ताकि देश के आर्थिक विकास को मजबूत किया जा सके।
 
उन्होंने बताया कि उनके विभाग को इसके लिए बजट के रुप में छह हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इस मौके पर एमएसएमई निदेशक यूसी शुक्ला, एफएफडीसी के सहायक निदेशक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला, राकेश पात्रा, पप्पी पांडेय, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत आदि मौजूद थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख