chhat puja

गिरिराज का नीतीश पर तंज, अमित शाह ने लगाई फटकार

Webdunia
मंगलवार, 4 जून 2019 (19:40 IST)
पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए तंज ने जदयू-भाजपा के रिश्तों में 'खटास’बढ़ा दी है। इस बीच खबर है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर गिरिराज को फटकार लगाई है।
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्र की मोदी सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांकेतिक भागीदारी से इंकार और फिर बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा और लोजपा के शामिल नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन में वापसी के लिए डाले जा रहे डोरे डाले जा रहे हैं। राजद नेता राबड़ी देवी ने भी कहा कि यदि नीतीश गठबंधन में लौटते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होंगी।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रियों की शपथ के ठीक पहले नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में जदयू की सांकेतिक भागीदारी को ठुकराने की घोषणा के बाद से ही सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इस सियासी गर्मी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया तब उसके सहयोगी भाजपा और लोजपा इसमें शामिल नहीं हुए।
 
उसी दिन भाजपा और जदयू की ओर से दी गई इफ्तार की अलग-अलग दावत में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए, लेकिन जदयू की दावत में हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आए। वहीं, 3 मई को लोजपा की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में कुमार और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी समेत राजग के कई नेता शामिल हुए। उसी दिन मांझी की पार्टी हम की ओर से दी गई इफ्तार की दावत में भी कुमार शामिल हुए और मांझी को गले भी लगाया।
इसी दौरान कांग्रेस, राजद और हम के नेताओं ने कहा कि कुमार को महागठबंधन में वापस आ जाना चाहिए। श्रीमती राबड़ी देवी ने भी कहा कि कुमार यदि महागठबंधन में आते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। अभी इफ्तार की दावतों के बहाने हो रही सियासत और महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पर डाले जा रहे डोरों को लेकर भाजपा-जदयू के रिश्तों को लेकर कयासों के दौर शुरू ही हुए थे कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने ट्विटर पर कुमार पर तंज कसते हुए इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें ट्वीट कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
 
सभी तस्वीरों में मुख्यमंत्री कुमार अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि में फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फ़ोटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?’
 
अमित शाह ने फटकारा : बताया जाता है कि केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह  की क्लास ली और कहा कि वह (गिरिराज) इस तरह के बयान देने से बचें। दूसरी ओर, जदयू ने गिरिराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmer Protest : फिर सड़कों पर क्यों उतरे किसान, 20 KM लंबा जाम, सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर ‘भारत बंद’ की चेतावनी

बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी, CM-PM का पद खाली नहीं, तेजस्वी को अमित शाह का जवाब

Tata Sierra की धमाकेदार वापसी, 25 नवंबर को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वैरिएंट में मिलेगा, जानिए क्या होगी कीमत

1100 रुपए में 240 करोड़ का जैकपॉट, UAE में मां के जन्मदिन के नंबर्स ने भारतीय युवक को बनाया अरबपति

कोचिंग ए आतंक, लश्‍कर-ए-तैयबा महिलाओं का करेगा ब्रेनवॉश, हाफिज सईद की बहनें पढ़ाएंगी जिहाद का पाठ

सभी देखें

नवीनतम

सरदार पटेल को 'भारत रत्न' मिलने में क्यों हुई देरी, गृहमंत्री अमित शाह ने बताई यह वजह

790 पन्नों में दर्ज हुई सोनम रघुवंशी एंड कंपनी के गुनाहों की कहानी, हत्‍या जिसने पूरे देश हिला दिया, अब चलेगा मुकदमा

पिकलबॉल को ओलंपिक स्तर तक पहुँचाने की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत

अमेरिका से जुड़ी 2 बड़ी खबरों का क्या होगा सोने पर असर?

‘सोनम रघुवंशी’ का मामा निकला कातिल, चलती ट्रेन में भांजी के पति की चाकू से गोदकर की हत्‍या

अगला लेख