गिरिराज का नीतीश पर तंज, अमित शाह ने लगाई फटकार

Webdunia
मंगलवार, 4 जून 2019 (19:40 IST)
पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए तंज ने जदयू-भाजपा के रिश्तों में 'खटास’बढ़ा दी है। इस बीच खबर है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर गिरिराज को फटकार लगाई है।
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्र की मोदी सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांकेतिक भागीदारी से इंकार और फिर बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा और लोजपा के शामिल नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन में वापसी के लिए डाले जा रहे डोरे डाले जा रहे हैं। राजद नेता राबड़ी देवी ने भी कहा कि यदि नीतीश गठबंधन में लौटते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होंगी।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रियों की शपथ के ठीक पहले नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में जदयू की सांकेतिक भागीदारी को ठुकराने की घोषणा के बाद से ही सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इस सियासी गर्मी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया तब उसके सहयोगी भाजपा और लोजपा इसमें शामिल नहीं हुए।
 
उसी दिन भाजपा और जदयू की ओर से दी गई इफ्तार की अलग-अलग दावत में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए, लेकिन जदयू की दावत में हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आए। वहीं, 3 मई को लोजपा की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में कुमार और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी समेत राजग के कई नेता शामिल हुए। उसी दिन मांझी की पार्टी हम की ओर से दी गई इफ्तार की दावत में भी कुमार शामिल हुए और मांझी को गले भी लगाया।
इसी दौरान कांग्रेस, राजद और हम के नेताओं ने कहा कि कुमार को महागठबंधन में वापस आ जाना चाहिए। श्रीमती राबड़ी देवी ने भी कहा कि कुमार यदि महागठबंधन में आते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। अभी इफ्तार की दावतों के बहाने हो रही सियासत और महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पर डाले जा रहे डोरों को लेकर भाजपा-जदयू के रिश्तों को लेकर कयासों के दौर शुरू ही हुए थे कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने ट्विटर पर कुमार पर तंज कसते हुए इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें ट्वीट कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
 
सभी तस्वीरों में मुख्यमंत्री कुमार अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि में फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फ़ोटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?’
 
अमित शाह ने फटकारा : बताया जाता है कि केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह  की क्लास ली और कहा कि वह (गिरिराज) इस तरह के बयान देने से बचें। दूसरी ओर, जदयू ने गिरिराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

Aadhaar कार्ड को आसानी से कर सकते हैं लॉक, नहीं रहेगा डिटेल के दुरपयोग का डर

सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर संजय राउत बोले- सांसदों को ऐसे देशों में भेजा गया जिनका...

अगला लेख