प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 7 मई 2024 (13:06 IST)
Boyfriend showed the agreement, court acquitted him: इंदौर में एक बेहद दिलचस्‍प मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने आरोपी को केस से बरी कर दिया। दरअसल, बरी करने का आधार एक एग्रीमेंट था। इस पूरे केस की और इस रिश्‍ते में बनाए गए एग्रीमेंट की चारों तरफ चर्चा हो रही है। पहले प्‍यार, फिर एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म का आरोप इस पूरे केस का हिस्‍सा है, लेकिन एक ऐसा एग्रीमेंट सामने आया, जिसने प्रेमी को जेल जाने से बचा लिया।

दरअसल 3 साल पहले एक प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी के पर रेप गर्भपात और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी प्रेमी को एक एग्रीमेंट के आधार पर बरी कर दिया। हालांकि यह एग्रीमेंट केस दर्ज होने के कुछ दिन पहले का है।

7 दिन पत्नी और 7 दिन प्रेमिका: दरअसल, आरोपी प्रेमी ने एक एग्रीमेंट कराया था, जिससे पता चला कि युवती ये बात पहले से जानती है कि उसका प्रेमी शादीशुदा है। प्रेमिका को ये भी पता था कि उसकी एक संतान भी है। एग्रीमेंट के आधार पर प्रेमिका सबकुछ जानकर और गर्भपात कराए जाने के बावजूद उसके साथ रहने के लिए तैयार थी।

ऑर्डर कॉपी सामने आई: बताया जा रहा है कि एग्रीमेंट में ये भी लिखा था कि प्रेमी 7 दिन अपनी पत्नी और 7 दिन उसके साथ रहेगा। बाद प्रेमिका ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अब कोर्ट ने इसी एग्रीमेंट को आधार मानकर आरोपी को बरी कर दिया। ये फैसला जिला सत्र न्यायालय ने 25 अप्रैल को सुनाया था। जिसके ऑर्डर की कॉपी सोमवार को सामने आई है।

क्‍या है पूरी कहानी : 29 साल की प्रेमिका ने 27 जुलाई 2021 को भंवरकुआं थाने में अपने प्रेमी चंद्रभान पंवार (34) के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें उसने दुष्कर्म, गर्भपात और धमकाने के आरोप लगाए थे। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी चंद्रभान को वह 2019 से जानती है। 2020 तक उसे पता नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा है। 25 अप्रैल 2021 को आरोपी ने उसे एक हॉस्टल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। जब मैंने शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने सिर्फ आश्वासन दिया। एक दिन विटामिन की गोली बताकर गर्भपात की गोली खिला दी। झगड़े के बाद आखिरकार उसने कबूला कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसलिए शादी नहीं कर सकता।

कोर्ट में बदल गई कहानी : महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन कोर्ट में इस केस की पूरी कहानी बदल गई। केस की सुनवाई के दौरान नया मोड़ सामने आया। सुनवाई में पता चला की 15 जून 2021 को एक एग्रीमेंट किया गया था। इस एग्रीमेंट में आरोपी ने कहा था कि वह शादीशुदा है और युवती को जानता है। 2 साल से रिलेशन में है। कोर्ट ने माना कि एग्रीमेंट से  साफ होता है कि आरोपी और पीड़िता लिव इन रिलेशन में थे।

कैसे बरी हुआ आरोपी प्रेमी: कोर्ट ने यह माना कि गर्भपात के बाद और शादीशुदा होने की जानकारी के बावजूद महिला उसके साथ रही। इतना ही नहीं, वो आरोपी को उसकी पत्नी के साथ रहने देने के लिए भी सहमत थी। ऐसी स्थिति में बलात्कार और गर्भपात के लिए आरोपी को दोषी नहीं माना जा सकता। वहीं जान से मारने की धमकी के संबंध में कोई सबूत नहीं दिखते हैं। ऐसे में आरोपी चंद्रभान को कोर्ट ने आरोपों से दोषमुक्त कर दिया।
Edited by Navin Rangiyal

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

EPFO ने जनवरी में जोड़े 17.89 लाख सदस्य, जानें कितनी है महिला सदस्‍यों की संख्‍या

सीमा हैदर बच्ची की मां बनी तो भड़क गया पाकिस्तानी पति गुलाम, बेटी को बताया नाजायज

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

नारे लिखी टीशर्ट पहन संसद पहुंचे DMK सांसद, विपक्ष ने किया समर्थन, बोले- कोई ड्रेस कोड नहीं

1 अप्रैल से महंगाई का झटका, Kia और Hyundai की कारों के दामों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कंपनियां आखिर क्यों कर रही हैं बढ़ोतरी

अगला लेख