प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 7 मई 2024 (13:06 IST)
Boyfriend showed the agreement, court acquitted him: इंदौर में एक बेहद दिलचस्‍प मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने आरोपी को केस से बरी कर दिया। दरअसल, बरी करने का आधार एक एग्रीमेंट था। इस पूरे केस की और इस रिश्‍ते में बनाए गए एग्रीमेंट की चारों तरफ चर्चा हो रही है। पहले प्‍यार, फिर एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म का आरोप इस पूरे केस का हिस्‍सा है, लेकिन एक ऐसा एग्रीमेंट सामने आया, जिसने प्रेमी को जेल जाने से बचा लिया।

दरअसल 3 साल पहले एक प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी के पर रेप गर्भपात और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी प्रेमी को एक एग्रीमेंट के आधार पर बरी कर दिया। हालांकि यह एग्रीमेंट केस दर्ज होने के कुछ दिन पहले का है।

7 दिन पत्नी और 7 दिन प्रेमिका: दरअसल, आरोपी प्रेमी ने एक एग्रीमेंट कराया था, जिससे पता चला कि युवती ये बात पहले से जानती है कि उसका प्रेमी शादीशुदा है। प्रेमिका को ये भी पता था कि उसकी एक संतान भी है। एग्रीमेंट के आधार पर प्रेमिका सबकुछ जानकर और गर्भपात कराए जाने के बावजूद उसके साथ रहने के लिए तैयार थी।

ऑर्डर कॉपी सामने आई: बताया जा रहा है कि एग्रीमेंट में ये भी लिखा था कि प्रेमी 7 दिन अपनी पत्नी और 7 दिन उसके साथ रहेगा। बाद प्रेमिका ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अब कोर्ट ने इसी एग्रीमेंट को आधार मानकर आरोपी को बरी कर दिया। ये फैसला जिला सत्र न्यायालय ने 25 अप्रैल को सुनाया था। जिसके ऑर्डर की कॉपी सोमवार को सामने आई है।

क्‍या है पूरी कहानी : 29 साल की प्रेमिका ने 27 जुलाई 2021 को भंवरकुआं थाने में अपने प्रेमी चंद्रभान पंवार (34) के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें उसने दुष्कर्म, गर्भपात और धमकाने के आरोप लगाए थे। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी चंद्रभान को वह 2019 से जानती है। 2020 तक उसे पता नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा है। 25 अप्रैल 2021 को आरोपी ने उसे एक हॉस्टल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। जब मैंने शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने सिर्फ आश्वासन दिया। एक दिन विटामिन की गोली बताकर गर्भपात की गोली खिला दी। झगड़े के बाद आखिरकार उसने कबूला कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसलिए शादी नहीं कर सकता।

कोर्ट में बदल गई कहानी : महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन कोर्ट में इस केस की पूरी कहानी बदल गई। केस की सुनवाई के दौरान नया मोड़ सामने आया। सुनवाई में पता चला की 15 जून 2021 को एक एग्रीमेंट किया गया था। इस एग्रीमेंट में आरोपी ने कहा था कि वह शादीशुदा है और युवती को जानता है। 2 साल से रिलेशन में है। कोर्ट ने माना कि एग्रीमेंट से  साफ होता है कि आरोपी और पीड़िता लिव इन रिलेशन में थे।

कैसे बरी हुआ आरोपी प्रेमी: कोर्ट ने यह माना कि गर्भपात के बाद और शादीशुदा होने की जानकारी के बावजूद महिला उसके साथ रही। इतना ही नहीं, वो आरोपी को उसकी पत्नी के साथ रहने देने के लिए भी सहमत थी। ऐसी स्थिति में बलात्कार और गर्भपात के लिए आरोपी को दोषी नहीं माना जा सकता। वहीं जान से मारने की धमकी के संबंध में कोई सबूत नहीं दिखते हैं। ऐसे में आरोपी चंद्रभान को कोर्ट ने आरोपों से दोषमुक्त कर दिया।
Edited by Navin Rangiyal

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

NEET UG leak case : CBI ने धनबाद से सह-साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

Hathras Stampede : भोले बाबा के प्रवास आश्रम में पहुंची पुलिस, बैरिकेडिंग कर बढ़ाई सुरक्षा

जल्द आएगा हाथरस भगदड़ मामले का सच, योगी सरकार ने किया न्यायिक आयोग का गठन, जानें किसे बनाया गया अध्यक्ष और कब आएगी रिपोर्ट

ओम बिरला ने बनाए नियम, शपथ के दौरान नहीं लगा सकेंगे नारे

अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ, खालिस्‍तानी समर्थक को मिली 4 दिन की पैरोल

अगला लेख
More