कांग्रेस को अब गोवा में मिला जोर का झटका, 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल

Webdunia
गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (09:20 IST)
पणजी। गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने सत्तारुढ़ भाजपा में विलय का फैसला किया है। सूबे में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिसमें से 10 विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करके भाजपा में विलय की घोषणा की। बागी रुख अपनाने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं। आज सभी बागी विधायक भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे
 
भाजपा में विलय को लेकर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकात कावलेकर ने कहा, दो तिहाई बहुमत होने के बाद हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने आए हैं। साल 2017 के चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई। गोवा में कांग्रेस के पूर्व सीएम पार्टी के लोगों को जोड़कर नहीं रख पा रहे हैं, जिससे हमारे विधायक भी काफी नाराज़ हुए हैं।
 
चंद्रकात कावलेकर ने आगे कहा, विपक्ष का नेता होने के नाते मुझे भी इस बात से काफी परेशानी थी। हम सभी अपनी मर्ज़ी से भाजपा में शामिल हुए हैं, क्योंकि हमें भी पता था कि विपक्ष में रहकर हम अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते।
 
वहीं इस पूरे मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, विपक्षी नेता के साथ 10 कांग्रेस विधायकों ने भाजपा में विलय किया है। भाजपा की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है। वे राज्य और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हमारे साथ आए हैं। उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है, वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं।
 
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, एनसीपी के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में विलय की घोषणा के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 27 हो गई है। कांग्रेस के विधायकों के विलय के बाद विधानसभा में पार्टी विधायकों की संख्या मात्र 5 रह गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

15 अगस्त से जुड़ी 15 रोचक बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप

कानपुर देहात में बाढ़ से हाल बेहाल, मंत्री बोले आदमी सीधा स्वर्ग जाता है

NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पास

Live: NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, 14वीं बार जेल से बाहर

अगला लेख