EPFO से आ रही है खुशखबरी! जमा पर बढ़ सकती है ब्याज दर, लाखों एम्पलाइज का होगा फायदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (13:15 IST)
EPF interest rate hike: आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक बढ़ाकर सरकार ने देश के बहुत बड़े वर्ग राहत दी है। इसी बीच, अब यह खबर आ रही है कि सरकार ईपीएफ पर भी ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ईपीएफओ के सेट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस बारे में फैसला किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार ब्याज दरों में बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी यह संकेत नहीं दिया गया है, वह कितने फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है। लेकिन, यदि ब्याज दर में थोड़ी भी वृद्धि सरकार करती है, तो इसका सीधा लाभ एम्प्लाई को ही मिलेगा।

वर्तमान ब्याज दर 8.25 फीसदी : उल्लेखनीय है कि 2022-23 में पीएफ की ब्याज दर को 8.15 फीसदी किया गया था, जबकि 2023-24 में इसे बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत किया गया था। बजट के बाद उम्मीद बढ़ी है सरकार पीएफ जमा पर भी ब्याज दर बढ़ा सकती है। यदि सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती है तो लाखों सदस्यों को इसका फायदा होगा। इस समय ईपीएफओ में पंजीकृत सदस्यों की संख्या 7 करोड़ से भी ज्यादा है। ALSO READ: क्या बजट में होगी EPFO पेंशन 5000 रुपए करने की घोषणा?
 
ये सुविधाएं भी दे रहा है ईपीएफओ : खाताधारकों को बैंकिग की तरह सुविधाएं लागू करने के एजेंड़े पर आगे बढ़ रहे श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ पेंशन से जुड़े सुधारों को भी जल्द गति देने के अपने इरादे जाहिर किए हैं। ईपीएफ पेंशन सुधारों के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि में इजाफे से लेकर पेंशन फंड में कर्मचारी के अधिकतम अंशदान की वर्तमान कैपिंग को लचीला बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की दिशा में संगठन विचार कर रहा है। 
 
केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने भी एक बयान में कहा कि ईपीएफ खाते का कंपनी के हस्तक्षेप के बिना ट्रांसफर करने की सुविधा ईपीएफओ पोर्टल पर उपलब्ध हो गई है। अभी नौकरी बदलने की स्थिति में पीएफ अकांउट के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन ईपीएफओ में जमा करने से पहले नियोक्ता द्वारा प्रमाणित किया जाना आवश्यक है।
Edited by: vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच भावनाओं का मजाक : आदित्य ठाकरे

भाजपा का पलटवार, तेजस्वी यादव ने 2 मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया

आर्मी अधिकारी ने स्पाइस जेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्‍डी टूटी

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

अगला लेख