त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपए एडवांस देगी मोदी सरकार

Webdunia
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (14:47 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। केंद्र सरकार अपने सभी कर्मचारियों को 10 हजार रुपए एडवांस में देगी। यह फेस्टिवल एडवांस के तौर पर दिए जाएंगे। मांग में तेजी लाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है। सीतारमण ने बताया कि पूंजीगत व्यय में वृद्धि करने के लिए 50 सालों के लिए राज्यों को ब्याजमुक्त 12,000 करोड़ रुपए का कर्ज दिया जा रहा है।
ALSO READ: निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, अभूतपूर्व स्थिति के कारण लाना पड़ा अध्यादेश
एलटीसी के एवज में नकद वाउचर : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को घोषणा की कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस साल अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के एवज में नकद वाउचर देने की घोषणा की है। इन वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे गैर-खाद्य सामान खरीदने के लिए किया जा सकता है जिन पर माल एवं सेवाकर (GST) लगता है।
ALSO READ: निर्मला सीतारमण बोलीं, बैंककर्मियों की सुरक्षा, सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं
सीतारमण ने कहा कि कहा कि कर्मचारी उन वाउचर का इस्तेमाल ऐसे उत्पाद खरीदने के लिए कर सकते हैं जिन पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत या अधिक है। प्रत्येक 4 साल में सरकार अपने कर्मचारियों को उनकी पसंद के किसी गंतव्य की यात्रा के लिए एलटीसी देती है। इसके अलावा एक एलटीसी उन्हें उनके गृह राज्य की यात्रा के लिए दिया जाता है।
 
सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से कर्मचारियों के लिए इस साल यात्रा करना मुश्किल है। ऐसे में सरकार ने उन्हें नकद वाउचर देने का फैसला किया है। इसे 31 मार्च, 2021 तक खर्च करना होगा। एलटीसी के लिए सरकार 5,675 करोड़ रुपए खर्च करेगी। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों तथा बैंकों को 1,900 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वित्तमंत्री ने कहा कि इस कदम से 19,000 करोड़ रुपए की मांग पैदा होगी। यदि आधे राज्यों ने इस दिशा-निर्देश का पालन किया तो 9,000 करोड़ रुपए की मांग और पैदा होगी। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख