अब विमान में सफर कर सकेंगे रवीन्द्र गायकवाड़, हटा प्रतिबंध

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (16:25 IST)
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के उसकी फ्लाइटों में यात्रा पर दो सप्ताह से लगा प्रतिबंध हटा लिया है।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा लिया है। गायकवाड़ पर 23 मार्च को एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय कमर्चारी को चप्पल से पीटने का आरोप है।
 
वह स्वयं भी एक टेलीविजन चैनल पर यह बात स्वीकार कर चुके हैं। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद 24 मार्च को एयर इंडिया तथा छह अन्य विमान सेवा कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एयर इंडिया के साथ विस्तारा, एयर एशिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने भी गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाया था। चार विमान सेवा कंपनियां इंडिगो, जेट एयरवेज, गो एयर और स्पाइस जेट एफआईए के सदस्य हैं। फेडरेशन ने अब तक प्रतिबंध हटाने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि वह भी एयर इंडिया का अनुसरण कर सकता है।
    
प्रतिबंध के बाद से गायकवाड़ ने कई बाद अलग-अलग विमान सेवा कंपनियों के टिकट बुक कराने की कोशिश की, लेकिन हर बार उनका टिकट रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने आज भी उनके दो टिकट रद्द किए। इसमें एक टिकट 17 अप्रैल के लिए मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में बुक कराया गया था, जबकि दूसरा टिकट 20 अप्रैल के लिए दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बुक कराया गया था।
  
शिवसेना द्वारा गुरुवार को संसद में और संसद के बाहर दबाव बनाने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम में यह प्रतिबंध हटाया गया है। गायकवाड़ ने कल यह मामला लोकसभा में उठाते हुए कहा कि उन पर लगाया गया प्रतिबंध केवल यात्री के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सांसद के तौर पर भी उनके अधिकारों का उल्लंघन है। उनका आरोप है कि एयर इंडिया कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इस मामले में वह भी एयर इंडिया के उक्त कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं।
   
केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना के सदस्य अनंत गीते ने भी गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले पर रोष जताया। वह नागर विमानन मंत्री की सीट के पास पहुंच गए और जोर-जोर से बोलने लगे। उन्हें यह कहते सुना गया, आपको (प्रतिबंध का) आदेश वापस लेना होगा।
   
इस बीच शिवसेना के सदस्यों ने राजू की सीट के पास पहुंचकर उन्हें घेर लिया और हंगामा करने लगे। इस हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए लोकसभा की कार्रवाई भी स्थगित करनी पड़ी। 
गायकवाड़ ने कल शाम राजू को पत्र लिखकर 23 मार्च की घटना के लिए खेद जताया। 
 
कल देर रात एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के बीच यहां एयर इंडिया कार्यालय में बैठक हुई, हालांकि तत्काल बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन आज मंत्रालय ने एयर इंडिया को प्रतिबंध वापस लेने का निर्देश दिया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता

केरल में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में 48 घंटों में 6 आतंकियों के घर ध्वस्त, 60 से अधिक स्थानों पर छापे, सैकड़ों लोग हिरासत में, पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा एक्शन

Pehalgam Terrorist Attack : झेलम का वेग झेल नहीं पाया पाकिस्तान, भारत के एक और दांव के आगे हुआ पस्त

पहलगाम हमले के बाद CM मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए विशेष निगरानी के निर्देश

राजा का धर्म है प्रजा की रक्षा करना, अत्याचारियों को मारना, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Pahalgam Attack : एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम अटैक में शहीद विनय नरवाल की पत्नी, व्लॉग में किया खुलासा, 30 बार किया फोन

अगला लेख