Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Heart Attack : स्‍टेज पर बेहोश होकर गिरा दूल्‍हा, अस्‍पताल में मौत, बार-बार तेज बज रहा DJ बंद करने को कह रहा था

हमें फॉलो करें heart attack
, शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (18:33 IST)
हार्ट अटैक से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर सामने आई है कि स्‍टेज पर ही दूल्‍हे को हार्टअटैक आया और अस्‍पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। शादी में स्‍टेज पर वरमाला के ठीक बाद यह दुखद घटना हुई है। दावा किया जा रहा है कि स्‍टेज पर आशीर्वाद समारोह के दौरान बहुत तेज आवाज में डीजे बज रहा था। ठीक इसी दौरान दूल्‍हे को घबराहट हुई और वो स्‍टेज पर गिर पडा। उसे अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना सीतामढ़ी में सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव की है। कहा जा रहा है कि दूल्हे ने कई बार डीजे को दूर ले जाने के लिए कहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों की इसी लापरवाही के चलते वरमाला खत्म होते ही दूल्हा अचानक स्टेज पर बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन अंतत: उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की रिपोर्ट में सामने आया कि दूल्‍हे की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। मृतक दूल्‍हे की पहचान परिहार के गांव मनिथर के रहने वाले गुदर राय के बेटे सुरेंद्र कुमार (30) के रूप में की गई है।

बता दें कि देश में हार्ट अटैक से मरने वालों का खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है। हाल ही में सुष्‍मिता सेन को हार्ट अटैक आया था। इसके पहले कई सेलिब्रेटीज और आम नागरिक दिल के दौरे का शिकार हो चुके हैं।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM मनोहर लाल खट्‍टर का बना फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, 5 आरोपी गिरफ्तार