GST संग्रह ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में हुआ 1.87 लाख करोड़ रुपए कलेक्‍शन

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2023 (20:37 IST)
अप्रैल में हुआ रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी कलेक्‍शन
12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ पर पहुंचा
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर
GST Collection : माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व (GST Revenue) है। जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली (GST System) लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपए था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर। कर की कम दर के बावजूद कर संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है। यह बताता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 38,440 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 47,412 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 89,158 करोड़ रुपए रहा। इसमें 12,025 करोड़ रुपए (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 901 करोड़ रुपए समेत) का उपकर भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, एक साल पहले समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा है। इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व सालभर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपए रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मार्च 2023 में 9 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो फरवरी 2023 के 8.1 करोड़ बिल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

सरकार ने अप्रैल के दौरान आईजीएसटी से 45,864 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी और 37,959 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी का निपटान किया। नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का अप्रैल 2023 में कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के मामले में 84,304 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी के संदर्भ में 85,371 करोड़ रुपए रहा।

जीएसटी संग्रह पर उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की एक शानदार शुरुआत है। उन्होंने कहा, उपभोक्ता मांग में तेजी के साथ जीएसटी संग्रह का आंकड़ा देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि का संकेत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

US Deportation : 112 डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आया तीसरा विमान, क्या बोले CM मान

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख