GST: महंगे पड़ेंगे इस तरह के मकान, बढ़ेंगे दाम...

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2017 (15:12 IST)
मुंबई। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत ग्राहकों को रहने के लिहाज से तैयार फ्लैट के  लिए अधिक कीमत चुकानी होगी, क्योंकि जिन कंपनियों के पास बड़ी संख्या में पहले से  तैयार बिना बिके मकान हैं उनके डेवलपर बढ़ी लागत का बोझ उसके खरीदारों पर डालने  की योजना बना रहे हैं। हालांकि नए फ्लैट की लागत में कमी आएगी। इससे उन डेवलपरों  को राहत मिलेगी जिनकी नई परियोजनाएं आने वाली हैं या परियोजनाएं शुरुआती चरण में  हैं।
 
जीएसटी के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं पर प्रभावी कर की दर 12 प्रतिशत तक होगी।  यह 6.5 प्रतिशत वृद्धि होगी। रीयल्टी क्षेत्र पर वास्तविक जीएसटी दर 18 प्रतिशत है लेकिन  डेवलपर द्वारा ली जाने वाली कुल लागत, जिस पर कर लगाया जाएगा, जमीन की लागत  का एक बड़ा हिस्सा उससे अलग रखा जाएगा।
 
जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ीं कंपनियों का कहना है कि जीएसटी में कच्चे माल पर  भुगतान किए गए कर का पूरा लाभ (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लेने का विकल्प है लेकिन यह  तैयार फ्लैट पर लागू नहीं होगा। इसके परिणामस्वरूप कंपनियों को उच्च कर का बोझ  उठाना पड़ेगा या इसका बोझ ग्राहकों पर डालना होगा अथवा नए कर की दर के हिसाब से  कीमतें बढ़ानी होंगी।
 
हाउस ऑफ हीरानंदानी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र हीरानंदानी ने कहा कि  डेवलपरों को उन परियाजनाओं के संदर्भ में थोड़ा लाभ हो सकता है, जो शुरुआती चरण में  है। तैयार मकानों के मामले में उन्हें कर का बोझ उठाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें जीएसटी के  दायरे से बाहर रखा गया है। गेरा डेवलपमेंट्स के प्रबंध निदेशक रोहित गेरा ने कहा कि  जीएसटी व्यवस्था में निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कर 12 प्रतिशत होगा। यह खरीदारों के  लिए 6.5 प्रतिशत अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनियों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने का विकल्प है लेकिन  यह तैयार मकानों पर लागू नहीं होगा। गेरा ने कहा कि इसके कारण डेवलपरों को या तो  कर का बोझ उठाना पड़ेगा या फिर उसके ग्राहकों पर टालना पड़ेगा अथवा कर के हिसाब से  तैयार मकानों के दाम बढ़ाने पड़ेंगे।
 
बेंगलुरु स्थित कंपनी साइट्रस वेंचर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद एस. मेनन का  कहना है कि हर कोई जीएसटी की सकारात्मक बातें कह रहा है लेकिन विस्तार में जाने पर  इसमें जो समस्या दिखती है, ऐसा लगता है, उसको लेकर किसी के पास भी चीजें स्पष्ट  नहीं हैं।
 
मेनन ने कहा कि हालांकि एक तिहाई कटौती के कारण प्रभावी दर 12 प्रतिशत है। मौजूदा  प्रभावी वैट तथा सेवाकर के हिसाब से यह 9 प्रतिशत बैठता था। इस हिसाब से अब भी  इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि है।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि क्रेडिट का पूर्व की तिथि से दावे करने का कोई प्रावधान नहीं है, यह  ग्राहकों तथा डेवलपर के बीच विवाद का विषय होगा कि कौन इसका वहन करेगा। हालांकि  नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन शिशिर बैजल ने कहा कि नोटबंदी की तरह जीएसटी से कुछ  समस्याएं होंगी लेकिन दीर्घकाल में यह उद्योग के लिए लाभदायक है।
 
उन्होंने कहा कि जीएसटी का मकसद पूरी कर प्रणाली में दक्षता लाना है। इसके  क्रियान्वयन में कुछ दिक्कतें हैं लेकिन अंतत: इससे देश में अत्यंत प्रभावी कर प्रणाली का  रास्ता साफ होगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

भागवत की मंदिर-मस्जिद सलाह पर ध्यान नहीं दे रही BJP : खरगे

वायनाड भूस्खलन : प्रियंका गांधी केंद्र पर ‘दबाव’ बनाने के साथ केरल के CM को लिखेंगी पत्र

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

अगला लेख