Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona का डर, गुजरात, कर्नाटक और बंगाल ने शुरू किए एहतियाती उपाय

हमें फॉलो करें Corona का डर, गुजरात, कर्नाटक और बंगाल ने शुरू किए एहतियाती उपाय
, शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (00:03 IST)
अहमदाबाद/बेंगलुरु/कोलकाता। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए देश में विभिन्न राज्यों ने भी अपने यहां एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
 
गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद और सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले सभी यात्रियों में से 2 प्रतिशत लोगों की औचक जांच करने तथा बूस्टर डोज के विस्तार के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोविड आपालकालीन तैयारियों का परीक्षण करने के लिए 27 दिसंबर को एक ‘छद्म अभ्यास’ आयोजित किया जाएगा।
 
इधर, पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल सतर्क है और कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
 
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रियों की एक डिजिटल बैठक में एहतियाती उपायों सहित मुद्दों पर चर्चा की गई।
 
पटेल ने बैठक के बाद कहा कि हमारे देश में कोविड नए उपस्वरूप के प्रवेश पर नजर रखने के लिए, हमने सूरत और अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रतिदिन आने वाले सभी यात्रियों में से दो प्रतिशत का परीक्षण करने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य है, हम इन हवाई अड्डों पर यात्रियों की स्वैच्छिक जांच के लिए केंद्र स्थापित करेंगे। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य भी 27 दिसंबर को देशव्यापी ‘छद्म अभ्यास’ (मॉक ड्रिल) में हिस्सा लेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के खिलाफ 4T, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीकाकरण, 27 को Mock Drill