फरीदाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के अन्य भागों में भाजपा कई जनसभाएं करना चाहती है, लेकिन जहां से भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है सिर्फ वहीं कोविड है। यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि देश में कुछ गिने-चुने लोग नफरत फैला रहे हैं। वे चाहते हैं कि किसानों, नौजवानों के दिल में डर पैदा हो। राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली में पहुंचेगी, जहां फिल्म अभिनेता एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन इसमें भाग लेंगे।
कोविड नाटक का मकसद भारत जोड़ो यात्रा को पटरी से उतरना : दूसरी ओर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को पटरी से उतारने और इसे बदनाम करने के लिए पूरा कोविड नाटक रच रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को फरीदाबाद में दाखिल हुई और यह शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचेगी। रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी वैज्ञानिक सलाह पर आधारित एवं समान रूप से लागू किसी भी प्रोटोकॉल का पालन करेगी।
यात्रा हरियाणा के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को फरीदाबाद में प्रवेश करने से पहले सुबह सोहना के खेरली लाला से फिर से शुरू हुई। इस दौरान द्रमुक नेता कनिमोझी समेत कुछ अन्य खिलाड़ी भी यात्रा में शामिल हुए। यहां पाखल गांव में रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के मद्देनजर पिछले दो दिनों में यह पूरा कोविड नाटक यात्रा को बदनाम करने और पटरी से उतारने के लिए रचा गया है। यही एकमात्र उद्देश्य है।
रमेश से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा राहुल गांधी को लिखे उस पत्र का हवाला देकर सवाल किया गया था, जिसमें मांडविया ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित नहीं होने की सूरत में यात्रा को स्थगित करने पर विचार किए जाने की बात कही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि समान रूप से लागू और वैज्ञानिक एवं चिकित्सीय सलाह पर आधारित किसी भी प्रोटोकॉल का कांग्रेस पार्टी द्वारा पालन किया जाएगा। हमने हमेशा इसका पालन किया है।
मोदी पर निशाना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक सज्जन हैं, जिन्होंने कहा था कि हम 18 दिनों में कोविड की लड़ाई जीत लेंगे। अगर आपको याद हो तो एक सज्जन ने महामारी से निपटने के लिए भारतीयों को अपनी बालकनी में जाकर थाली बजाने की सलाह दी थी। ये कोविड से निपटने के लिए किए गए उपाय थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर टीवी पर दिखाने के लिए मास्क पहनने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल जिस तरह प्रधानमंत्री ने मास्क पहना, उसकी तुलना में मैंने अधिक समय तक मास्क पहना है।
शनिवार को दिल्ली में प्रवेश : उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह 6 बजे, मार्च हरियाणा के आखिरी छोर से शुरू होगी और 5 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी। हम पूर्वाह्न 10:30 बजे आश्रम चौक पहुंचेंगे। यात्रा आश्रम चौक से 'जयराम आश्रम' से फिर शुरू होगी।
यह मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग तक जाएगी। उन्होंने कहा कि लाल किला पहुंचने के बाद गांधी कुछ अन्य लोगों के साथ कार से राजघाट, शांति स्थल, वीरभूमि जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात से भारत जोड़ो यात्री कुछ दिन के लिए विश्राम करेंगे और 3 जनवरी को दिल्ली से फिर यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा उत्तर प्रदेश जाएगी और फिर हरियाणा में प्रवेश करेगी, उसके बाद पंजाब की ओर बढ़ेगी तथा जम्मू-कश्मीर में जाएगी। यात्रा जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी।
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर यात्रा अब हरियाणा पहुंची है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala