चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बुधवार को कहा कि सिरसा स्थित डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत में पेशी और फैसला आने पर अगर स्थिति बिगड़ती है तो इसे सम्भालने के लिए सेना की मदद लेने के साथ कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य को अर्द्धसैनिक बलों की आठ और कम्पनियां मिली हैं। इससे पहले केंद्र से 35 कम्पनियां मिली थीं जिन्हें तैनात किया जा चुका है।
इसके अलावा 2500 पुलिसकर्मियों का एक अतिरिक्त बल प्रदेश के विभिन्न भागों में तैनाती लगाया गया है। भीड़ का प्रबंधन करने के लिए लगभग 2000 होमगार्ड को भी डयूटी पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति अगर बिगड़ती है तो इसे सम्भालने के लिए सेना भी बुलाई जा सकती है तथा समय और परिस्थितियों के मुताबिक कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
रामनिवास के अनुसार, सरकार ने स्थिति पर नज़र रखने तथा आवश्यक फैसला लेने के लिए दस वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की एक टीम तैयार की है जिसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पुलिस नाकों पर जांच के दौरान कुछ वाहनों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा इनके चालकों से पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे