Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेरा सच्चा सौदा डिफाल्टर घोषित, सम्पत्ति होगी कुर्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dera Sacha Sauda
, शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (18:56 IST)
सिरसा। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के साध्वी यौन शौषण मामले में जेल जाने तथा प्रवर्तन निदेशालय और विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा डेरा के बैंक खाते फ्रीज़ कर देने से डेरा सच्चा सौदा पर आर्थिक संकट गहराने लगा है।


डेरा सच्चा सौदा में बिजली 44 कनेक्शनों में से 41 के बिलों का भुगतान न होने के कारण डेरा को दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। निगम का डेरा पर 95 लाख रुपए से अधिक का बकाया है और यह राशि जिले में भी सर्वाधिक है।

निगम के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने बताया कि डेरा पर निगम का 95 लाख रुपए का बिल बकाया है और इसके सीज फ्रीज होने के कारण डेरा प्रबंधन ने अभी इसका भुगतान नहीं किया है। हालांकि डेरा को इन बिलों का भुगतान नकद करने की भी छूट दी गई है लेकिन फिर भी भुगतान नहीं हुआ है। इसके चलते निगम ने डेरा के 44 में से 41 कनेक्शन काटकर उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अब बिजली निगम बिल नहीं भरने पर डेरा को नोटिस देकर अगली कार्रवाई अमल में लाएगा जिसमें सम्पत्ति भी कुर्क की जा सकती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएनबी घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने नाराज होकर मुल्तवी की सुनवाई