Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की दोनों सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश, शिवलिंग समेत सनातन धर्म के कई प्रतीक मिलने का दावा

हमें फॉलो करें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की दोनों सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश, शिवलिंग समेत सनातन धर्म के कई प्रतीक मिलने का दावा
, गुरुवार, 19 मई 2022 (13:11 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने अदालत में पेश कर दी। मीडिया खबरों के अनुसार, सर्वे रिपोर्ट में शिवलिंग का जिक्र किया गया है। मस्जिद के अंदर कमल, डमरू, त्रिशूल आदि सनातन धर्म के कई निशान मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि रिपोर्ट में देवी देवताओं की कलाकृतियां भी मिली है।
सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में पेश की गई 15 पन्नों की रिपोर्ट पर जल्द ही फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने आज वाराणसी की स्थानीय अदालत में इस मामले की सुनवाई पर शुक्रवार तक के लिए रोक लगा दी है।
 
इससे पहले मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त किए गए अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को वीडियोग्राफी सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश कर दी थी।
 
गौरतलब है कि अदालत ने 17 मई को मिश्रा को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में एडवोकेट कमिश्नर के पद से मुक्त करने का आदेश दिया था। विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने अदालत में मिश्रा द्वारा सर्वे रिपोर्ट के तथ्यों की जानकारी मीडिया में देने की शिकायत करते हुए उन पर सर्वे के काम में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।
 
अदालत ने सिंह को सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह की मदद से वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट 19 मई तक अदालत में पेश करने का आदेश दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 2 साल बाद आ सकते हैं जेल से बाहर