Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरसिमरत का बड़ा हमला, पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे हैं नवजोत सिद्धू

हमें फॉलो करें हरसिमरत का बड़ा हमला, पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे हैं नवजोत सिद्धू
, मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (16:02 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मंत्री और भाजपा के पूर्व सांसद नवजोतसिंह सिद्धू पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान सरकार की धुन पर नाच रहे हैं।
 
बादल ने कहा कि करतारपुर साहिब कोरिडोर मामले में सिद्धू झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाक सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा को गले लगाने वाले सिद्धू से लोग नाराज थे। इसी के चलते स्वदेश लौटने पर उन्हें काले झंडे दिखाए गए। कौर ने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धू देश के लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।
 
उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखी चिट्‍ठी दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान की किसी भी सरकार ने अभी तक करतारपुर साहब कोरिडोर को खोलने के संबंध में कोई बात नहीं कही है। कौर ने कहा कि मैंने स्वराज को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी कि कोरिडोर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की ओर से हरी झंडी है, जबकि हमारे देश की सरकार खामोश है।
webdunia
हरसिमरत ने कहा कि विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह सच नहीं है। पाकिस्तान ने भारत से इस मुद्दे पर कभी भी बातचीत की इच्छा नहीं जताई है। केंद्रीय मंत्री ने सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान उनका कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रहा है। सिद्धू पाकिस्तान के नए एजेंट हैं।
webdunia
बादल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे दुश्मन देश के सेनाध्यक्ष को गले लगाने और सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए नवजोत सिद्धू के लिए यह दौरा मुसीबत बन गया है। वहां वे पाक सेना प्रमुख बाजवा के गले भी लगे थे। भारत लौटने के बाद सिद्धू ने कहा था कि बाजवा ने उनसे करतारपुर साहिब कोरिडोर को खोलने की इच्छा जताई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टेशन पर अब बदल लीजिए यह आदत, रेलवे ने बदला नियम