हरियाणा में बिगड़ा भाजपा का खेल, त्रिशंकु विधानसभा के हालात, किंगमेकर बनेंगे दुष्यंत चौटाला

विकास सिंह
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (09:51 IST)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुताती रुझान बेहद दिलचस्प नजर आ रहे है। शुरुआती रुझान में हरियाणा में त्रिंशुक विधानसभा की स्थिति नजर आ रही है। अब तक के रुझान में हरियाणा में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस किसी को भी अपने बल पर बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए जारी काउंटिंग में रुझानों में किसी भी पार्टी को अपने बल पर मैजिक नंबर 46 सीटों के पास पहुंचती नहीं दिख रही है। हरियाणा के शुरुआती रुझान को देखकर यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और जेजेपी ने दलित,मुस्लिम और जाट का जो कार्ड खेला था वह कामयाब होता दिख रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दुष्यंत कुमार चौटाला ने जो जाति का तुरुप का कार्ड चला था उसने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया है। कांग्रेस और जेजेपी ने अपने चुनावी अभियान में जो स्थानीयता का मुद्दा उठाया था वह अब सफल होता दिख रहा है। 
 
किंगमेकर बनेंगे दुष्यंत कुमार चौटाला – हरियाणा के रुझान में 11 महीने पुरानी पार्टी जननायक जनता पार्टी और उसके नेता दुष्यंत कुमार चौटाला किंगमेकर की भूमिका में आ सकते है। अब तक के रुझानों में जेजेपी को 6 से 10 सीटों के पास आगे-पीछे होती हुई दिखाई दे रही है।

शुरुआती रुझान के बाद मीडिया के सामने आए जेजेपी नेता दुष्यंत कुमार चौटाला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हरियाणा अब परिवर्नत की राह पर है और सत्ता की चाभी जननायक जनता पार्टी के पास होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती थी और इसका असर चुनाव परिणाम में भी देखने को मिलेगा।

दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत में भले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और  भाजपा पर निशाना साधा लेकिन उन्होंने अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में त्रिंशुक विधानसभा की स्थिति होगी और वह किंगमकर की भूमिका निभाएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

10 वर्षों में 179 नौकाएं जब्त, भारत में कर रही थीं घुसपैठ, 1683 लोग गिरफ्तार

भारत के 15 से ज्यादा राज्यों में चलेगी लू, केरल में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट भी

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, 6.60 अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी

अगला लेख