Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

HDFC बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा, मार्च तिमाही में 17622 करोड़ हुआ

हमें फॉलो करें HDFC Bank

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (19:02 IST)
HDFC Bank's net profit increases : देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,622.38 करोड़ रुपए रहा। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 17257.87 करोड़ रुपए रहा था।
एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़ा : एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपए रहा, जो दिसंबर तिमाही में 16,372.54 करोड़ रुपए था। बैंक ने पिछले साल जुलाई में अपनी आवास ऋण केंद्रित मूल कंपनी एचडीएफसी का विलय कर लिया था।
मूल शुद्ध ब्याज आय बढ़ी : समीक्षाधीन तिमाही में इसकी मूल शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 29,080 करोड़ रुपए हो गई, जबकि अन्य आय बढ़कर 18,170 करोड़ रुपए हो गईं। बैंक ने कुल संपत्ति पर अपना मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.44 प्रतिशत बताया है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.24 प्रतिशत पर आ गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद