Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेल्थ सेक्टर को 'बूस्टर डोज', सस्ती दरों पर मिलेगा 100 करोड़ तक का कर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेल्थ सेक्टर को 'बूस्टर डोज', सस्ती दरों पर मिलेगा 100 करोड़ तक का कर्ज
, सोमवार, 28 जून 2021 (15:46 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस काल में राहत उपायों की घोषणा की है। इसके तहत कोविड-प्रभावित क्षेत्र के लिए 1.01 लाख करोड़ रुपए की ऋण गारंटी योजना घोषित की।

इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र को 100 करोड़ रुपए तक का कर्ज 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने 1.5 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना की घोषणा की।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है, इस योजना के तहत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), अन्य क्षेत्रों को बिना किसी गारंटी के कर्ज उपलब्ध कराया गया है। इसके 25 लाख छोटे कर्ज लेनदारों को निचली ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए नई योजना की घोषणा की। इसके तहत 1.25 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा।
 
इस पर बैंक के एमसीएलआर पर अधिकतम 2% जोड़कर ब्याज लिया जा सकेगा। इस लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी। 89 दिन के डिफॉल्टर समेत सभी प्रकार के उधार लेने वाले इसके लिए योग्य होंगे। इसका मुख्य मकसद नए लोन को वितरण करना है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या आप COVID Vaccine लगाने के बाद Bluetooth से कनेक्ट हो सकते हैं? जानिए सच