श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद : अदालत ने स्थगित किया अमीन रिपोर्ट का आदेश, 11 अप्रैल को होगी सुनवाई

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (00:59 IST)
मथुरा (उत्‍तर प्रदेश)। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की फास्ट ट्रैक अदालत ने प्रतिवादी की आपत्ति पर बुधवार को अमीन रिपोर्ट तलब करने के पिछले आदेश को स्थगित करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय कर दी।

जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल जज) संजय गौड़ ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश नीरज गौड़ ने बाल कृष्ण और अन्य बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद 29 मार्च को दिए अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने के आदेश को स्थगित कर दिया।

बचाव पक्ष का तर्क सुनने के बाद अदालत ने कहा कि वह पहले याचिकाकर्ता के वकील का पक्ष सुनेगी जो बुधवार को अदालत में मौजूद नहीं थे और मामले की सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल तय की। उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन के अधिवक्ता नीरज शर्मा ने वाद की पोषणीयता के मामले को प्राथमिकता देने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि इस मामले में हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने गत वर्ष आठ दिसंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय सोनिका वर्मा की अदालत में याचिका दाखिल की और दावा किया कि जिस 13.37 एकड़ जमीन पर शाही मस्जिद ईदगाह बनी है, वह श्री कृष्ण जन्मभूमि की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

भारत को हथियार बेचना जोखिमभरा, व्हाइट हाउस के सलाहकार ने डोनाल्ड ट्रंप को क्या दी सलाह

शुभांशु शुक्ला की आईएसएस यात्रा पर सदन में हुआ हंगामा, कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित

कितने पढ़ें लिखे हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, कैसा रहा है अब तक का राजनैतिक सफर

असीम मुनीर का भारत के इस शहर से है खास कनेक्शन, पाकिस्तानी सेना के इन प्रमुखों की जड़ें भी भारत से

सरकार ने किया स्पष्ट, GST में केंद्र और राज्य समान हितधारक, राजस्व का होगा समान बंटवारा

अगला लेख