नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev)को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया खबरों के अनुसार, 61 साल के कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
कपिल को हार्टअटैक की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। कई क्रिकेटप्रेमियों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'कपिल देव सर आपके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिये।'
साल 1983 में भारत को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कपिल का नाम दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में लिया जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट भी लिए हैं।
225 वनडे मैचों में कपिल देव ने 3,783 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं। 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके नाम 11,356 रन और 835 विकेट हैं।