Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 मई 2024 (19:21 IST)
heatwave alert in Rajasthan : राजस्थान में गर्मी कहर बरपा रही है। सबसे ज्यादा तापमान फलोदी का 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
कहां कितना तापमान : राजस्थान में अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। अजमेर के 40.4 डिग्री, अलवर का 42.0 डिग्री, जयपुर का 40.6 डिग्री, सीकर का 40.0 डिग्री, कोटा का 40.9 डिग्री, बाड़मेर का 41.2 डिग्री, जैसलमेर का 42.9 डिग्री, जोधपुर का 40.4 डिग्री, बीकानेर का 41.0 डिग्री, चूरू का 41.8 डिग्री, श्रीगंगानगर का 42.0 डिग्री, डूंगरपुर का 40.3 डिग्री, जालौर का 40.4 डिग्री, सिरोही का 39.6 डिग्री, करौली का 42.0 डिग्री, भीलवाड़ा का 39.8 डिग्री और माउंट आबू का 25.4 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया। 
 
हीटवेट का अलर्ट : जयपुर ग्रामीण सहित प्रदेशभर में 18 मई तक हीटवेव का दबाव रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में तेज हीटवेव चलने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम...