Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का कहर, अप्रैल में ही पारा 45 के पार

Webdunia
बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (08:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों तक गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्रप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने उत्तरप्रदेश और सिक्किम में भी लू का अनुमान जाहिर किया है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। भिंड जिले के गोहद में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो में 43.5 और दमोह में 43.2 डिग्री तापमान रहा। भोपाल में लगातार दूसरे दिन पारा 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाने से पारे में बढ़ोतरी नहीं हुई वहीं, ग्वालियर में 41.6, इंदौर में 38.3 और जबलपुर में 40.8 डिग्री रहा।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पश्चिम बंगाल के बांकुरा में उच्चतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल और कई अन्य जिलों में मंगलवार से दो दिनों तक ‘लू’ चलने की चेतावनी के साथ ‘नारंगी’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राज्य के बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों में भी ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है।
 
आईएमडी के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इस मौसमी सिस्टम के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है और छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर ओले और आसमानी बिजली भी गिरने की आशंका है।
 
स्काईमेट के अनुसार वर्तमान में पंजाब और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र से निकलकर कर्नाटक और तमिलनाडु तक जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में 19 से 21 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और छिटपुट बारिश की आशंका है। ओले भी गिर सकते हैं।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में एक-दो जगहों पर बर्फबारी भी संभव है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, असम, अरुणाचलप्रदेश और केरल में छिटपुट बारिश संभव है।
 
24 घंटे के बाद विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और तटीय आंध्रप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की आशंका है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख