Weather Updates: दिल्ली NCR में तेज बारिश, नोएडा में स्कूलों की छुट्टी

delhi rain
Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2023 (09:14 IST)
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में तेज बारिश हुई है। नोएडा से मिले समाचार के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सुबह से तेज बारिश हो रही है।
 
उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिविरों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने 1ली से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
वर्षाजनित घटनाओं में 10 लोगों की मौत : उत्तरप्रदेश में वर्षाजनित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा कि सांप के काटने से 5 एवं 2 की बिजली गिरने से मौत हो गई और 3 लोग डूब गए। बयान के अनुसार हापुड़ में 2 और फर्रुखाबाद में 1 व्यक्ति डूब गया। दोनों घटनाएं सोमवार (24 जुलाई) को हुई थीं।
 
मंगलवार को बांदा में 3 और सीतापुर में 1 व्यक्ति की सर्पदंश से जान चली गई जबकि सोमवार को रायबरेली में 1 व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई थी। बयान में कहा गया है कि मंगलवार को जालौन और बांदा जिलों में बिजली गिरने से 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
 
पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र एक सुचिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह आगे चलकर एक दबाव में बदल जाएगा और उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा।
 
मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, रायपुर और पुरी से होकर गुजर रही है, जो पश्चिम-मध्य और उत्तरी आंध्रप्रदेश से सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र का केंद्र है और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है। उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कच्छ और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। कतरनी क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर चल रहा है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी पंजाब, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या 2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
लक्षद्वीप, गुजरात, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तरी मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

कठघरे में न्‍यायाधीश, क्‍या जाएगी जस्‍टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे लोकायुक्त डीजी के तबादले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान का मकान ध्वस्त, राजद्रोह का मामला भी दर्ज

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

अगला लेख