मुंबई में मूसलधार बारिश, चारों ओर पानी ही पानी, लालबाग के राजा के दर्शन बंद...

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (17:10 IST)
मुंबई में लगातार बिना रुके तूफान के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से सिर्फ जनता ही नहीं अस्पताल और लालबाग के राजा भी प्रभावित हुए हैं। मुंबई के प्रसिद्ध गणपति लालबाग के राजा का दर्शन बारिश के कारण मंगलवार को बंद कर दिया गया है और यह पहली बार है जब लाल बाग के राजा के दर्शन को बंद किया गया है।

  • महाराष्ट्र में अगले तीन दिन तक हो सकती है बारिश।
  • मुख्यमंत्री ने पुलिस और बीएमसी अधिकारियों से बात की।
  •  बारिश में फंसे लोग मुंबई पुलिस से 100 नंबर पर मदद मांग सकते हैं।  
  • मुंबई में भारी बारिश के चलते मुख्‍यमंत्री ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।
  • बीएमसी ने हेल्प लाइन नंबर 1916 जारी किया
  • भारी बारिश के कारण हवाई उड़ानों पर भी असर। 
  • अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी। 
  • पटरियों पर पानी भरने से लोकल थमी। अभी भी कम नहीं पटरियों पर पानी। 
  • मुंबई में 3 बजे तक 105 मिलीमीटर बारिश हुई। 
  • बारिश की रफ्तार पहले से कम हुई, मगर ज्वार की आशंका बरकरार। 
  • मुख्‍यमंत्री के मंत्रालय ने लोगों को जल्दी घर पहुंचने को कहा। सभी कार्यालय बंद करने के निर्देश।
  • मुख्‍यमंत्री फडणवीस की लोगों से अपील, जरूरी हो तो ही घर से निकलें।
  • बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव।

केईएम अस्पताल के समीप अत्यधिक पानी भर जाने के कारण तल मंजिल के लगभग 30 मरीजों को पहली मंजिल में भेजा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भीषण बारिश को देखते हुए आज छुट्टी घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मुबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में पहुंच कर बारिश की जानकारी ली। महानगर पालिका ने सतर्कता जारी की है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया है।
राज्य सरकार ने मुंबई से सटे रायगढ़ जिला के लोगों को भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नदी के किनारे रहने वाले सतर्क रहें क्योंकि नदी में भी जल स्तर बढ़ सकता है। मुंबई की जीवन रेखा लोकल ट्रेन (हार्बर लाइन, पश्चिम और मध्य रेलवे) की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। ट्रेन के अलावा सड़क मार्गों में भी पानी भर गया है और सड़कों पर वाहन भी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है।
 
ज्वार के कारण समुद्र में आज शाम लगभग 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है और यदि इसी तरह बारिश जारी रहती है तो मुंबई की समस्या और बढ़ सकती है क्योंकि समुद्र में ज्वार के कारण मुंबई के बारिश का पानी समुद्र में जा नहीं सकेगा और पानी के नहीं निकलने के कारण जल जमाव बढ़ जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के कारण हालात और भी गंभीर हो सकता है इसलिए घर से बाहर नहीं निकलें और यदि कोई भी व्यक्ति कहीं फंस गया है और उसे मदद की जरूरत है तो फोन करें पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि यदि आप रास्ते मे हैं और पानी अत्यधिक भर गया है तो कार से नीचे उतर जाएं अन्यथा अधिक पानी होने के कारण कार का दरवाजा नहीं खुलने पर परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज की बारिश 26 जुलाई 2005 से भी अधिक तेज है और यह बारिश लगातार जारी रह सकती है।
 
निचले इलाकों में बारिश का पानी बढने के कारण कुछ घरों में पानी घुस गया और लोग अपना सामान खाट के ऊपर रख रहे हैं ताकि सामान खराब नहीं हो। मध्य मुंबई के लोअर परेल और एलफिंस्टन में हालात अधिक खराब हैं। मुंबई में 10 दिवसीय गणेशोत्सव चल रहा है और पांचवें दिन कुछ लोग गणेश विसर्जन करेंगे, लेकिन तेज बारिश और समुद्र में ज्वार के कारण विसर्जन में भी समस्या हो सकती है। 

स्कूल की छत गिरी, 3 बच्चों की मौत : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला के निंबोडी गांव में एक स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।  पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे एक स्कूल की छत बारिश के कारण गिर गई जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। छत से गिरे मलबे में 18 बच्चे दब गए थे, लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया। मृतकों में श्रेयस रहाणे, वैष्णवी पोटे और सुमित भिंगार्डिवे (सभी ग्यारह वर्ष) शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख