तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में मिचौंग तूफान ने मचाई तबाही, कई शहरों में बाढ़

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (08:35 IST)
Weather Update: मौसम (Weather) नित नए रंग दिखा रहा है। पिछले कोई 10-12 दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में मावठे की वर्षा हुई है और अब चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' (Michong) और पश्चिमी विक्षोभ ने देश के मौसम का रुख बदल दिया है। कहीं मूसलधार बारिश (torrential rain) है तो कहीं तेज हवाओं का असर।
 
तूफान 'मिचौंग' के असर से तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी में जमकर बारिश हुई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन यहां भी कुछ दिनों तक बारिश की फुहार जारी रही।
 
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गंभीर चक्रवात 'मिचौंग' के प्रभाव के कारण झारखंड में 7 दिसंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। 6 दिसंबर को ओडिशा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ दक्षिण तटीय और उससे सटे दक्षिण आंतरिक ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार 6 दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
 
चक्रवात मिचौंग की लैंडफॉल प्रक्रिया बापटला के पास ओंगोल के उत्तर में शुरू हो गई है और यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर रहा है। लैंडफॉल के समय हवा की गति लगभग 90 से 100 किमी प्रति घंटा होती है। पश्चिमी विक्षोभ को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व राजस्थान पर है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर है।
 
'मिगजॉम' तूफान से छत्तीसगढ़ में हुई बारिश : रायपुर से मिले समाचारों के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर और अन्य हिस्सों में मंगलवार को बेमौसम हल्की बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आई। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'मिगजॉम' चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और रायपुर संभाग में हल्की बारिश हुई। बेमौसम बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पेंड्रा रोड में सबसे कम 16.8 डिग्री सेल्सियस और दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
 
आंध्रप्रदेश में 25 गांव बाढ़ की चपेट में, 1 की मौत : अमरावती से मिले समाचारों के अनुसार चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' मंगलवार को बापटला के करीब आंध्रप्रदेश तट को पार करते हुए अपने पीछे तोड़-फोड़ के निशान छोड़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान से सड़क 770 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई, 35 पेड़ उखड़ गए और 3 मवेशियों की मौत हो गई। यहां 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 1 बालक की मौत हो गई है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि अगले 6 घंटों में 'मिगजॉम' के शक्तिहीन होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 194 गांवों और 2 कस्बों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए जिसमें 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
 
तूफान से मंगलवार को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आंध्रप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक बी.आर. अंबेडकर ने बताया कि सोमवार को तिरुपति जिले में एक झोपड़ी की दीवार गिरने से 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को तटीय आंध्रप्रदेश और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी। पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ-साथ तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

Social Media ने ले ली बुजुर्ग की जान, वीडियो और Meme से तंग आकर कर ली आत्महत्या

फिर मिली हवाई अड्डे पर बम रखे होने की धमकी, खोजबीन के बाद निकली फर्जी

BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक BJP को समर्थन नहीं देने को लेकर क्या बोले?

भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, WhatsApp, Insta और Facebook को होगा फायदा

गेहूं की जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने लगाई स्टॉक सीमा, हर शुक्रवार को करना होगा खुलासा

अगला लेख