तमिलनाडु में भारी बारिश, कई राज्यों में ठंड के चलते स्कूल बंद

भारी बारिश के ‍चलते तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार की छुट्‍टी घोषित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (12:53 IST)
नई दिल्ली। देश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। तमिलनाडु में उत्तरी क्षेत्र समेत कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई, जिसके कारण अधिकारियों को कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। दूसरी ओर, कश्मीर में शीतलहर से तो थोड़ी राहत पर न्यूनतम तापमान अब भी जमाव बिन्दु से नीचे है। कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब और राजधानी दिल्ली में भी बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। 
 
चेन्नई और पड़ोसी चेंगलपट्टू और कांचीपुरम के अलावा विल्लुपुरम, कल्लाकुरीची, कडलूर, नागपत्तिनम और तिरुवरुर में अच्छी बारिश हुई।  चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेलूर और कल्लाकुरीची सहित कई जिलों के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई। नागपत्तिनम जिला प्रशासन ने नागपत्तिनम और कीलवेलूर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है।
 
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि जिले में 7 जुलाई को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक सबसे अधिक 167 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि के दौरान पुडुचेरी के करैक्कल में 122 मिमी बारिश हुई।
 
दूसरे हिस्सों में ठंड का असर : पंजाब सरकार ने भीषण सर्दी के मद्देनजर रविवार को 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया। एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों के व्यापक हित में यह कदम जरूरी था।
 
बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में खराब मौसम को देखते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आदेश दिया है कि राज्य में 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
 
दिल्ली में नगर निगम स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे : राजधानी दिल्ली में में कंपकंपा देने वाली सर्दी के कारण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त सभी स्कूल अगले 5 दिन के लिए बंद रहेंगे। महापौर शैली ओबरॉय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
 
ओबरॉय ने पोस्ट में लिखा कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एमसीडी के सभी और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त स्कूल अगले 5 दिन तक यानी 8 से 12 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को महीने का द्वितीय शनिवार है और 14 को रविवार इसलिए स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

NDLS Stampede : बच्चों के बैग और बिखरे सामान, खोई हुई जिंदगियों की याद दिलाते भगदड़ के भयावह दृश्य

अगला लेख