Weather Alert: मुंबई में भारी बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

Webdunia
शनिवार, 12 जून 2021 (08:56 IST)
मुंबई। मुंबई में बीते 3 दिनों से मूसलधार बारिश जारी है। यहां 11 दिनों में ही इतनी बारिश हो गई जितनी कि  माहभर में होती है। यहां बीते 11 दिनों में 565.2 मिमी (करीब 23 इंच) बारिश दर्ज की जा चुकी है। मुंबई में शुक्रवार रात से जारी बारिश का सिलसिला अभी मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है और इस दौरान 200 मिमी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में रविवार के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है।

ALSO READ: Weather Alert : मुंबई में रविवार को हो सकती है भारी बारिश
 
राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार को 24 घंटों में 204.5 मिमी तक बारिश होने की संभावना है तथा मंगलवार तक शहर के कोंकण इलाके में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। सांताक्रूज स्थित वेदर स्टेशन के मुताबिक शुक्रवार रात 8.30 बजे तक 24 घंटों में मुंबई में 107 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर बन रहा कम दबाव वाला क्षेत्र 11 जून शुक्रवार तक पूरा तैयार हो गया। इसके चलते दक्षिण-पश्चिम के मानसून से तेज बारिश आएगी, जो शनिवार सुबह तक महाराष्ट्र के लगभग हर तटीय क्षेत्र को कवर करेगी।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक,तय समय से 7 दिन पहले पहुंचा,भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
 
मुंबई और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में रविवार को भारी बारिश की 'अत्यधिक संभावना' है। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार शाम में एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। विभाग ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों के लिए भी ऐसा ही 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

ALSO READ: Mansoon update : दिल्ली में मानसून सामान्य से 12 दिन पहले, 15 जून को दे सकता है दस्तक
 
आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे के भीतर 204.55 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में रविवार को दूरदराज इलाक़ों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में शनिवार के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी है।
 
आईएमडी की मिली चेतावनी के बाद बृह्न्मुंबई महानगरपालिका एक्शन मोड में आ गई है तथा निचले इलाकों और मीठी नदी के पास रहने वालों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान वार्ड कार्यालयों को गिरे पेड़ों को हटाने का काम दिया गया है। साथ ही आपातकालीन हालात के लिए तैयार रहने को कहा गया है। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन बलों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

Sambhal violence : संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार

अगला लेख